TRENDING TAGS :
Lucknow News:कृष्णानगर का ओशोनगर कनौसी में फिर लगी आग, सिलेंडर के धमाकों के बीच 30 झोपड़ियां हुईं खाक, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
Lucknow News: कृष्णानगर स्थित ओशो नगर कनौसी में बीते डेढ़ माह पहले भीषण आग लग गई थी, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी थी।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर स्थित ओशो नगर कनौसी में बीते डेढ़ माह पहले भीषण आग लग गई थी, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी थी। इस घटना के बाद प्रशासनिक अफसर अभी तक अवैध रूप से बनी बस्ती की जांच की करते रहे कि शुक्रवार की दोपहर एक बार फिर ओशो नगर कनौसी आग की लपटों से घिर गया। कनौसी में बनी बस्ती में आग लगने से 30 से अधिक झोपडियां उसकी चपेट में आने से जलाकर खाक हो गईं। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है।
सिलेंडर के धमाके के बीच आग बुझाने में जुटी रहीं दमकल की 5 गाड़ियां
शुरुआत में एक दो झोपड़ियों से उठती आग की लपटों को देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती तब तक आज ने 2 दर्जन से अधिक झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। झोपड़ियों में रखे सिलेंडर आग की चपेट में आने से ब्लास्ट होना शुरू हो गए। मौके पर टीम के साथ लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी पहुंचे।आलाधिकारियों की निगरानी में दमकल विभाग की 5 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, कोई जनहानि नहीं
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों की ओर से हौज लाइन बिछाकर आग बुझाना शुरू किया गया। मौके पर CFO अंकुश मित्तल के साथ साथ कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर पीके सिंह, FSO आलमबाग धर्मपाल सिंह व FSO सरोजनी नगर सुमित सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों की निगरानी में शुरू हुए ऑपरेशन के चलते करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले भी ओशोनगर में बनी बस्ती में भेषण आग लगने से 100 से अधिक झोपडियां जलकर राख हो गयी थीं। मामले में झोपड़ियों को बसाने वाले ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!