TRENDING TAGS :
लखनऊ स्मार्ट सिटी सीवर परियोजना में धांधली का खेल, एमएस पाइप की जगह आरसीसी पाइप का हो रहा प्रयोग
राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सीवर के काम में बड़ा खेल हो रहा है। इस धांधली के खेल में केके स्पन इंडिया लिमिटेड कंपनी शामिल है। यह कंपनी रायबरेली, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ में स्मार्ट सिटी का काम कर रही है। इसके पहले भी इस कंपनी पर गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई की तरफ से जांच चल रही है।
Lucknow news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सीवर के काम में बड़ा खेल हो रहा है। इस धांधली के खेल में केके स्पन इंडिया लिमिटेड कंपनी शामिल है। यह कंपनी रायबरेली, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ में स्मार्ट सिटी का काम कर रही है। इसके पहले भी इस कंपनी पर गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई की तरफ से जांच चल रही है।
फरीदाबाद की कंपनी को मिला है टेंडर
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद की कंपनी के मालिक ने रसूख के दम पर टेंडर लेकर काम कर रहा है। रायबरेली में सीवर के काम में एमएस पाईप की जगह आरसीसी पाईप विथ मेटल कॉलर लगा रही है। जबकि टेंडर में एमएस पाईप लगाने की बात लिखी है। स्टेट लेवल टेक्निकल कमेटी के अप्रूवल के बिना पाईप बदल दिया है।
एमएस पाईप महंगा और आरसीसी पाईप है सस्ता
शिकायतर्ता ने जानकारी दी है कि स्मार्ट सीवर कार्य में जो पाइप का इस्तेमाल हो रहा है वह घटिया क्वालिटी का है। इस कार्य में एमएस पाईप का इस्तेमाल होना चाहिए। एमएस पाईप अन्य पाईपों से कीमत दो गुना होता है।
मालिक पर धोखधड़ी के आरोप
आरोप यह भी लगा है कि इस कंपनी को अमृत योजना 1, नगर विकास विभाग व जल निगम शहरी में काम मिला है। यह भी सवाल उठ रहे है कि कंपनी के मालिक पर धोखधड़ी के आरोप लगने के बावजूद टेंडर कैसे दिया गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge