TRENDING TAGS :
ICSE Board Result 2025: सीएमएस के मेधावी छात्रों ने बनाया ऐतिहासिक रिकार्ड, एलपीएस छात्रा बानी के जज्बे को सलाम–नेत्रहीनता को दी मात
ICSE Board Result: ICSE बोर्ड दसवीं और बारवीं का रिजल्ट घोषित हो गया है।
Lucknow News: Photo-Social Media
ICSE Board Result: आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए, और इस वर्ष एक बार फिर सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के मेधावी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान रच दिया है। देशभर में लखनऊ का नाम रोशन करते हुए, सीएमएस के छात्रों ने न केवल उच्चतम अंकों के साथ टॉप किया, बल्कि अपने पुराने रिकॉर्ड भी तोड़े हैं।
सीएमएस के कुल 8 छात्रों ने आईएससी (कक्षा 12वीं) परीक्षा में 99.75% अंक प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वहीं, आईसीएसई (कक्षा 10वीं) परीक्षा में 2 छात्रों ने 99.60% अंक प्राप्त कर स्कूल और शहर का नाम गौरवान्वित किया। इससे भी बड़ी बात यह रही कि इस वर्ष सीएमएस के 43 छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप थ्री रैंक में जगह बनाई, जबकि 72 छात्रों ने 99% से अधिक अंक अर्जित किए।
आईएससी में 99.75% अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों में वेदिका वत्स, त्वेशा गर्ग, समर्थ द्विवेदी, प्रणव सूरी, आशीष शुक्ला, श्रेया वर्मा, गौरिका लूथरा और आरुषी सिंह चौहान शामिल हैं। वहीं, आईसीएसई में 99.60% अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं आद्या चौहान और पलक राय हैं।
सीएमएस के हेड ऑफ कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि इस वर्ष स्कूल के कुल 6856 छात्रों ने आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया, जिनमें से 3920 छात्रों (57.2%) ने 90% से अधिक अंक और 1555 छात्रों (22.7%) ने 95% से अधिक अंक हासिल किए।
वहीं सेंट जोसेफ स्कूल, सीतापुर रोड ब्रांच की छात्रा जानवी तिवारी ने भी 99% अंक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है।
लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दिखाया कमाल
लखनऊ पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र और छात्राओं ने इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। बता दें कि आईसीएसई परीक्षा में कुल 227 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, वहीं आईएससी परीक्षा में 151 विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल कर सफलता के नए आयाम स्थापित किए।
आईएससी में ए-ब्लॉक शाखा के अथर्व रस्तोगी ने 98.75%, अभिनव तिवारी व शीजान तारिक ने 98.5%, ख़ुशी सिंह ने 97.5%, जबकि सहारा स्टेट्स शाखा के मो. साकिब ने 97.75%, अविशी श्रीवास्तव ने 97.5% और अर्याही सिंह ने 97.25% अंक प्राप्त किए। वहीं आईसीएसई में सहारा स्टेट्स की पूर्वी पाण्डेय ने 98.2%, कनिक कटियार 98%, वंशिका श्रीवास्तव 97.8%, जबकि ए-ब्लॉक शाखा की रिद्धिमा शुक्ला ने 98%, कार्तिकेय तिवारी ने 97.4% और संगम पटेल ने 97.2% अंक अर्जित किए हैं।
दृष्टिबाधित बानी चावला ने ICSE में हासिल किए 95.4% अंक, बनी मिसाल
लखनऊ पब्लिक कॉलेज सहारा स्टेट्स शाखा की छात्रा बानी चावला ने यह सिद्ध कर दिखाया कि यदि हौसला बुलंद हो तो कोई भी बाधा रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती। जन्म से दृष्टिबाधित बानी ने ICSE 2025 परीक्षा में 95.4% अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बन गईं। बानी ने कभी अपनी नेत्रहीनता को कमजोरी नहीं माना। कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और शिक्षकों व माता-पिता के सहयोग से उन्होंने यह असाधारण सफलता हासिल की। उनकी यह कहानी उन छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है जो किसी न किसी रूप में जीवन की चुनौतियों से जूझ रहे हैं।
डॉ. एसपी सिंह ने सभी प्रतिभाशाली छात्रों को दी बधाई
लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के चेयरमैन सांसद डॉ. एसपी सिंह ने सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी और कहा कि इन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण के बल पर यहसफलता हासिल की है। यह न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है। डॉ. सिंह ने प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में उनके मार्गदर्शन और सहयोग की अहम भूमिका रही है।
डीजी लॉकर में मिलेगा रिजल्ट
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने बताया है कि छात्रों का परिणाम सीधे डीजी लॉकर के माध्यम से भेजा जाएगा। बोर्ड की लोकल को-ऑर्डिनेटर माला मेहरा ने बताया कि पहले यह परिणाम 6 मई को आने की सूचना थी, लेकिन इसे पहले ही जारी कर दिया गया। इस वर्ष 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल और 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च तक चली थीं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge