×

Lucknow News: 'मैं पुलिसवाला हूँ... जेवर उतारकर रुमाल में रख दो', लखनऊ में ई-रिक्शे से जा रही महिला से बाइक सवारों ने पुलिसकर्मी बनकर की टप्पेबाजी

Lucknow News: लखनऊ में राह चलते लोगों के साथ टप्पेबाजी की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गैंग को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Hemendra Tripathi
Published on: 27 Feb 2025 4:47 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में राह चलते लोगों के साथ टप्पेबाजी की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गैंग को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी से जुड़ा एक नया मामला एक बार फिर लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां ई रिक्शा से जा रही एक महिला के साथ बाइक सवार युवक ने पुलिसकर्मी बनकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।

ई-रिक्शा से भूतनाथ मार्केट जा रही महिला को बाइक सवार ने रोका

गाजीपुर थाने के इंस्पेक्टर ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-12 इंदिरा नगर की रहने वाली दीपा बंसल नाम की महिला आने घर से थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ मार्किट जा रही थी। महिला के अनुसार, झूलेलाल भवन के पास से मास्क लगाए हुए अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल से पीछा कर रहा था। महिला बाइक सवार को नजरअंदाज करते हुए ई रिक्शा में बैठ गई। कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद कलेवा रेस्टोरेंट करीब पहुंचते ही बाइक सवार ने अपनी बाइक ई रिक्शा के आगे लगाकर रिक्शा को रुकवा दिया।

'मैं पुलिसवाला हूँ... जेवर उतारकर रुमाल में रख दो'

पीड़ित महिला ने बताया कि ई रिक्शा रुकवाकर टप्पेबाजी उसके पास आया और कहने लगा कि मैं पुलिसवाला हूँ। आप अखबार नहीं पढ़ती क्या? आज कल लूट की बहुत घटनाएं हो रही हैं। उसने महिला से आगे कहा कि आप अपने जेवर उतारकर रूमाल में रख लीजिए, फिर जाइए। महिला के अनुसार, वह अपनी पर्स से रुमाल निकालती, इससे पहले ही टप्पेबाज ने अपने पास से एक पेपर निकाला और उसमें 5-5 ग्राम की दो अंगूठी, 15-15 ग्राम की दो चूड़ियां और 15 ग्राम की एक चेन उतरवाकर पेपर में रखवाकर पुड़िया बनाई और पर्स में रखवा दी।

पुड़िया खोलकर देखा तो निकले पत्थर और कांच के टुकड़े

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि भूतनाथ मार्किट पहुंचने पर जब वह ई रिक्शा से उतरी और पर्स में रखी पुड़िया खोलकर देखा तो उसमें पत्थर और कांच के टुकड़े मिले। जिसके बाद घर जाकर इस पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी। गाजीपुर थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story