TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ फिर चलाया अभियान! 3 जोनों में हुई बुल्डोजर की कार्रवाई, हटाया गया अवैध कब्जा
Lucknow News: सोमवार को भी लखनऊ नगर निगम की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से तीन प्रमुख जोन (जोन-4, जोन-5 और जोन-6) में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
Lucknow Municipal Corporation again campaign against encroachment Bulldozer action
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की ओर से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ तेजी के साथ अभियान चल रहा है। सोमवार को भी लखनऊ नगर निगम की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से तीन प्रमुख जोन (जोन-4, जोन-5 और जोन-6) में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत झुग्गी-झोपड़ी, ठेला, गुमटी, काउंटर सहित तमाम अस्थायी ढांचों को हटाया गया और अतिक्रमणकारियों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।
जोन-4 में डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल ओवरफ्लाई पुल के नीचे की गई सफाई
अतिक्रमण मुक्त अभियान की शुरुआत जोन-4 से हुई, जहां के जोनल अधिकारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल ओवरफ्लाई पुल के नीचे अवैध झुग्गी-झोपड़ी और कबाड़ की दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान प्रवर्तन दल (296) की मौजूदगी में कई अस्थायी ढांचों जैसे ठेले, गुमटी, काउंटर आदि को जब्त भी किया गया। जेसीबी और टिपर की मदद से स्थल की साफ-सफाई भी कराई गई।
नादरगंज-अमौसी औद्योगिक क्षेत्र से हटे अतिक्रमण
जोन-5 के अंतर्गत आने वाले नादरगंज और अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में भी जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान 8 ठेले, 1 गुमटी और 5 काउंटर हटाए गए। इसके साथ ही मौके पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को नगर निगम टीम की ओर से चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण न किया जाए। अभियान के दौरान कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक हर्षेन्द्र प्रताप सिंह एवं अनुज कुमार तथा पुलिस बल की सक्रियता रही।
जोन-6 में पारा से आगरा एक्सप्रेस-वे तक की गई कार्यवाही
नगर निगम की ओर से जोन-6 के अंतर्गत पारा पुराने थाने से लेकर आगरा एक्सप्रेस-वे तक की दोनों पटरियों पर चलाए गए अभियान में 25 ठेले, 15 गुमटी और 10 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। इसके साथ ही लकड़ी की मेज, फ्लैक्स बोर्ड, लोहे की बेंच, टायर और इलेक्ट्रॉनिक तराजू जैसे सामान जब्त किए गए। अतिक्रमण रोकने के लिए स्थानीय थाना प्रभारी को पत्र भी प्रेषित किया गया। यह अभियान जोनल अधिकारी मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर व राजस्व निरीक्षक आशीष कुशवाहा की निगरानी में पूरा हुआ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge