×

Lucknow News: महिला सिपाही का पति निकला चेन लुटेरा! 500 कैमरों की जांच कर आरोपी को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 May 2025 8:03 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow Police arrested accused who robbed woman chain in Krishnanagar area

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बढ़ती मोबाइल व चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ पुलिस स्नेचरों व लुटेरों की धड़पकड़ में लगी हुई है। ऐसे आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस को काफी कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ती है। इसी से जुड़ा एक मामला लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में सामने आया था, जहां बीते 22 मई को महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले में लखनऊ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। 3 दिनों तक चली कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चेन छीनकर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। बताया जाता है कि आरोपी की पत्नी यूपी पुलिस ने सिपाही के पद पर तैनात है।

लोकबन्धु रोड JB स्काई हिल्टन के रास्ते में हुई थी महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात

कृष्णा नगर थाने के इंस्पेक्टर ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सरोजनी नगर की रहने वाली कृष्णादेवी नाम की महिला ने बीते 22 मई को कृष्णा नगर थाने पर आकर तहरीर देते हुए बताया था कि दोपहर तकरीबन 1 बजे लोकबन्धु रोड जेबी स्काई हिल्टन के रास्ते वह अपने निजी काम से जा रही थीं, इस बीच बाइक पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति आया और तेजी के साथ झपट्टा मारकर उनकी गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए टीमों का गठन किया गया।

500 कैमरों की जांच कर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए गठित की गई टीमों ने आरोपी की धड़पकड़ के लिए घटनास्थल के आसपास लगे करीब 500 सीसीटीवी कैमरे, मैनुअल एवं टैक्निकल साक्ष्यों का सहारा लिया गया। जिसकी मदद से सोमवार को इस घटना को अंजाम देने वाले शुभम राजपूत नाम के 1 शातिर अभियुक्त को गंगाखेडा रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से छीनी गयी 1 चेन, 1 लाकेट, 1 मोबाइल ओपो, 1 मोटर साइकिल बुलट रोयल इनफील्ड क्लासिक 350 कलर रेड एण्ड ब्लैक बरामद हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त एक सर्राफा की दुकान पर काम करता है।

पत्नी की चेन वापस करने के लिए दिया लूट की वारदात को अंजाम

पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में आरोपी शुभम ने बताया कि उसकी पत्नी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। जिस बुलेट से उसने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया, उसे उसने बीते जनवरी माह में ही खरीदी थी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी की सोने की चेन पहनता था, बीते दिनों एक मंदिर में वही चेन कहीं गिर गई थी और ढूंढने पर भी नहीं मिली। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को चेन वापस करने के लिए लूट करने का प्लान बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story