×

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान को PCI से B.Pharm और D.Pharm कोर्स के लिए मिली अंतिम स्वीकृति, कुलपति ने जताई खुशी

Lucknow News:लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज को PCI से B.Pharm और D.Pharm कोर्स के लिए 2025-26 तक अंतिम मंजूरी मिल गई है। अब छात्र पंजीकृत फार्मासिस्ट बन सकेंगे। संस्थान को स्टाफ डिटेल्स PCI पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Newstrack Network
Published on: 10 Jun 2025 10:05 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: फार्मेसी क्षेत्र में अध्ययनरत छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) से B.Pharm और D.Pharm पाठ्यक्रमों के लिए फाइनल अप्रूवल मिल गया है। यह स्वीकृति फार्मेसी अधिनियम की धारा 12 के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 तक के लिए प्रदान की गई है।

PCI की ओर से जारी निर्णय पत्र के अनुसार B.Pharm कोर्स के लिए 100 सीटों तथा D.Pharm कोर्स के लिए 60 सीटों को स्वीकृति दी गई है। अब इन पाठ्यक्रमों से पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र पंजीकृत फार्मासिस्ट के रूप में अपना नामांकन करा सकेंगे।

कुलपति ने जताई खुशी

कुलपति आलोक राय ने खुशी जताते हुये कहा,हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि फार्मेसी अधिनियम की धारा 12 के अंतर्गत B.Pharm एवं D.Pharm पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम PCI स्वीकृति शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्राप्त हो गई है। इसके परिणामस्वरूप, अब इन पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले छात्र पंजीकृत फार्मासिस्ट के रूप में अपना नामांकन कराने के लिए पात्र होंगे।


PCI ने रखी ये प्रमुख शर्तें

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने संस्थान को निर्देशित किया है कि वह आगामी तीन महीनों के भीतर अपने शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ की जानकारी PCI पोर्टल पर अपलोड करे। इसके अतिरिक्त, यह भी अनिवार्य किया गया है कि संस्थान अपनी वेबसाइट पर भी स्टाफ की जानकारी अपडेट रखे।

साथ ही PCI द्वारा जारी AEBAS (Attendance & Biometric Authentication System) दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्टाफ की उपस्थिति को भी पोर्टल पर अपडेट करना होगा। काउंसिल ने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्ष के दौरान संस्थान का निरीक्षण भी किया जाएगा।

दस्तावेज़ अपलोड को लेकर हिदायत

फार्मेसी काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि सभी दस्तावेज़ केवल PCI पोर्टल के ‘Appeal’ टैब के माध्यम से ही अपलोड किए जाएं। किसी भी अन्य माध्यम जैसे ईमेल या हार्डकॉपी को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

संस्थान को मिली बड़ी मान्यता

इस स्वीकृति के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी मान्यता मिली है। यह न केवल संस्थान की गुणवत्ता को दर्शाता है बल्कि छात्रों को एक उज्ज्वल और प्रमाणिक करियर का मार्ग भी प्रदान करता है। संस्थान के छात्रों और शिक्षकों में इस स्वीकृति को लेकर उत्साह का माहौल है। अब छात्र पूरी निष्ठा के साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर फार्मेसी क्षेत्र में अपना भविष्य सुरक्षित बना सकेंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story