TRENDING TAGS :
Lucknow News: नागरिक सुरक्षा मंत्री ने ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स प्रशिक्षण सत्र का किया शुभारम्भ, स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन की मिलेगी जानकारी
Lucknow News: इस दौरान धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि वर्तमान समय में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को विभिन्न तकनीकी एवं व्यावहारिक विधाओं में प्रशिक्षित करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।
State Minister of Home Guards and Civil Defence, Dharmveer Prajapati (photo: social media )
Lucknow News: प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सोमवार को केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान, बीकेटी, सीतापुर रोड, लखनऊ में छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण सत्र 9 जून से 14 जून 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि वर्तमान समय में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को विभिन्न तकनीकी एवं व्यावहारिक विधाओं में प्रशिक्षित करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इसी उद्देश्य को लेकर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें अनुभवी एवं योग्य प्रशिक्षकों के माध्यम से प्राथमिक उपचार, आग बुझाने, चेतावनी तंत्र, मलबा हटाने, युद्ध के प्रकार, बम से बचाव तकनीक जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी।
नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय की पहल पर राष्ट्रीय आपदा मोचक बल के सहयोग से "ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स" के रूप में संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रशिक्षित स्वयंसेवक अपने-अपने जिलों में जाकर अन्य स्वयंसेवकों व आम नागरिकों को भी प्रशिक्षण देंगे, जिससे किसी आपदा या युद्ध जैसी स्थिति में जन-धन की हानि को न्यूनतम किया जा सकेगा और नागरिकों को राष्ट्र सेवा हेतु सक्षम बनाया जा सकेगा।
ऑपरेशन सिन्दूर के अनुभवों से मिली प्रेरणा
राज्यमंत्री ने ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान नागरिक सुरक्षा विभाग की भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि इसकी सफलता के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रदेश के सभी जनपदों में लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि भारत-चीन युद्ध (1962) के बाद 1968 में उत्तर प्रदेश के 14 नगरों में नागरिक सुरक्षा विभाग की स्थापना हुई थी। कोविड-19 महामारी के दौरान भी नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात धर्मवीर प्रजापति ने संस्थान परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की कि वे अधिकाधिक पौधारोपण कर वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने में अपनी भूमिका निभाएं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge