TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ पुलिस लाइन में तैयार हुआ मोहल्ला! हेलीकॉप्टर की आवाज के साथ हुआ हमला! CM योगी की मौजूदगी में हुई ब्लैक आउट की मॉकड्रिल
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुरू हुए ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल के बीच दिखाया गया कि यदि अचानक पड़ोसी मुल्क की ओर से हवाई हमला होता है तो कैसे हमारा बच्चाव दस्ता आम लोगों को इस हमले से बचाएगा
Lucknow News
Lucknow News: बुधवार यानी 7 मई को केंद्र सरकार के आदेश के बाद देश के अलग अलग राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में भी चिन्हित जिलों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान लखनऊ के पुलिस लाइंस में सिविल डिफेंस की ओर से मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुरू हुए ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल के बीच दिखाया गया कि यदि अचानक पड़ोसी मुल्क की ओर से हवाई हमला होता है तो कैसे हमारा बच्चाव दस्ता आम लोगों को इस हमले से बचाएगा और राहत व बचाव कार्य करेगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले पुलिस लाइंस में इस ब्लैकआउट मॉकड्रिल का जमकर टीमों ने रिहर्सल किया।
मोहल्ले में तब्दील हुआ पुलिस लाइन, साधारण गतिविधियां करते नजर आए लोग
ब्लैक आउट मॉकड्रिल के लिए सिविल लाइन को एक मोहल्ले के रूप में तब्दील किया गया, जहां बच्चों को खेलते हुए दर्शाया गया तो कही आम लोगों की तरह मंडली में भजन कीर्तन करते दिख रहा था। इसी बीच महिलाओं को साधार तौर पर टहलते हुए और कुछ लोगों को गुब्बारे, अखबार, खाने पीने का सामान बेचते हुए दर्शाया गया। जिसके बाद अचानक उस मोहल्ले पर हवाई हमला का एक प्रदर्शन किया गया।
हवाई हमला होते ही राहत और बचाव कार्य में जुट जाती हैं टीमें
ब्लैक आउट मॉकड्रिल के प्रदर्शन के दौरान क्रिएट किये गए मोहल्ले पर अचानक हवाई हमले का सायरन बजता है और हेलीकॉप्टर की आवाज आती है। इस आवाज के साथ ही हवाई हमले के प्रतीक के तौर पर बमबारी व आग लगने जैसी घटनाओं को दर्शाया जाता है। इसी बीच NDRF, SDRF, दमकल विभाग, मेडिकल टीम के साथ साथ स्थानीय पुलिस एक्टिव हो जाती है और लोगों के लिए राहत और बच्चाव कार्य शुरू कर देती है।
मुख्यमंत्री योगी बोले- बहन बेटियों का सिंदूर छीनने वाले को खानदान खोना पड़ा
करीब आधे घंटे तक मॉकड्रिल देखने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि ये एक संवेदना है। जिन जिन लोगों ने भारत की बहन और बेटियों के सिंदूर को छीनने का दुस्साहस किया था। कल की स्ट्राइक में उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है। उन्होंने कहा कि दुश्मन की कायराना हरकतों का जवाब यह नया भारत इसी मजबूती के साथ देगा, ये भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने पहले दिन ही देशवासियों को बता दिया था। उन्होंने आगे कहा कि भारत की बहादुर सेनाओं के पराक्रम का लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। इसके लिए हम सभी को भी पूरी मजबूती से अपनी सेनाओं के साथ खड़े होना पड़ेगा, ताकि उनका मनोबल और अधिक बढ़े। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सभी संस्थाओं का साथ जरूरी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge