TRENDING TAGS :
हीट वेव से बचाने के लिए नगर निगम का खास प्लान: कई चौराहों पर 'कूलिंग पॉइंट', कूलर और सोफा के साथ मिलेगा ठंडा पानी
Lucknow: इन कूलिंग पॉइंट्स पर बेड, सोफा, कुर्सी, पंखा, कूलर, मटके का ठंडा पानी और खाने के लिए गुड़ जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि आम लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिल सके।
Lucknow: राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी के चलते लोगों को कड़ी धूप में बाहर निकलने में कस्फी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लखनऊवासी राहत के लिए कहीं छाव तो कहीं ठंडा पानी खोजते हैं। लखनऊवासियों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए लखनऊ नगर निगम ने एक खास प्लान तैयार किया है। जिसके चलते लखनऊ के अलग अलग चौराहों पर नगर निगम द्वारा स्पेशल कूलिंग पॉइंट्स तैयार किये गए हैं। ये कूलिंग पॉइंट आम नहीं होंगे क्योंकि यहां आम लोगों के लिए कूलर और ठंडे पानी के साथ साथ आराम करने के लिए सोफा, कुर्सी बेड आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
1090 चौराहे पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया कूलिंग पॉइंट का उद्घाटन
लखनऊ शहर में लगातार बढ़ती गर्मी और हीट वेव से आमजन को राहत देने के लिए गुरुवार को लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल से 1090 चौराहे पर एक विशेष कूलिंग पॉइंट का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य राहगीरों, कामकाजी लोगों और जरूरतमंदों को तेज गर्मी से कुछ राहत प्रदान करना है। इस मौके पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, नगर निगम के कई पार्षद और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
शहर के इन प्रमुख स्थानों पर भी बने कूलिंग पॉइंट्स
महापौर खर्कवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की ओर से 1090 चौराहे के अलावा शहर के अन्य प्रमुख स्थानों जैसे जीएसटी भवन, जीपीओ विधानसभा मार्ग, भार्गव पेट्रोल पंप रोड और नगर निगम मुख्यालय पर भी इसी तरह के कूलिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन कूलिंग पॉइंट्स पर बेड, सोफा, कुर्सी, पंखा, कूलर, मटके का ठंडा पानी और खाने के लिए गुड़ जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि आम लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिल सके।
भीषण गर्मी में शहर के रैनबसेरों को भी किया गया हाईटेक
नगर निगम की ओर से शहर के अलग अलग जोनों में पूर्व से संचालित 25 रैनबसेरों को भी इस योजना के अंतर्गत गर्मी से राहत देने योग्य बनाया गया है। इन रैनबसेरों में पहले से ही लोगों के लिए बेड की सुविधा उपलब्ध थी, अब यहां साफ और ठंडे पानी की भी व्यवस्था की गई है। शहरवासी दोपहर की तपती धूप में इन रैनबसेरों में ठहर कर आराम कर सकते हैं और हीट वेव से खुद को बचा सकते हैं। महापौर ने बताया कि जलकल विभाग के सहयोग से लखनऊ शहर के 150 से अधिक स्थानों पर कैनोपी लगाकर शीतल जल की व्यवस्था की गई है। इन जलपान केंद्रों पर मटकों में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध है, जिससे राहगीरों, श्रमिकों, रिक्शा चालकों और फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों को राहत मिल रही है। यह व्यवस्था विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो पूरे दिन खुले में कार्य करते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge