TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में तुर्की के खिलाफ उतरे 'मुस्लिम', छोटा इमामबाड़ा में हुआ विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति की तस्वीर पैरों तले रौंदकर झंडे में लगाई आग
Lucknow News: गुरुवार को लखनऊ के छोटा इमामबाड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोग तुर्की के ख़िलाफ़ विरोध करते नजर आए। इस दौरान शिया मुसलमानों ने मौलाना सैफ अब्बास के नेतृत्व में तुर्की के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
लखनऊ में तुर्की के खिलाफ उतरे मुस्लिम (Photo: Newstrack.com)
Lucknow News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर आतंकियों के ठिकानों को बर्बाद किया गया। इस ऑपरेशन दे दौरान तुर्की की ओर से भारत के खिलाफ छिड़ी जंग में पाकिस्तान का साथ दिया गया, जिसके चलते अब तुर्की का हर तरफ विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को लखनऊ के छोटा इमामबाड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोग तुर्की के ख़िलाफ़ विरोध करते नजर आए। इस दौरान शिया मुसलमानों ने मौलाना सैफ अब्बास के नेतृत्व में तुर्की के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, इस मौके पर तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान की तस्वीर को पैरों तले रौंदते हुए उनके झंडे को भी आग के हवाले कर दिया।
मौलाना बोले- तुर्की ने पाकिस्तान से हाथ मिलाकर भारत को दिया धोखा
छोटा इमामबाड़ा पर तुर्की के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि तुर्की की ओर से पाकिस्तान का साथ देना ये बेहद शर्मनाक है। तुर्की ने पाकिस्तान से हाथ मिलाकर सीधे तौर पर भारत को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा से तुर्की का हर स्थिति में साथ दिया है। भूकंप की आपदा के दौरान भी भारत ने तुर्की के लोगों की मदद करने के लिए वहां राहत सामग्री भेजी थी। उन्होंने कहा कि जब कोई अन्य देश तुर्की की मदद के लिए आगे नहीं आया था, तब भारत का जहाज तुर्की में उतरा और लोगों की मदद की गई। उन्होंने कहा कि तुर्की ने पीठ में छुरा मारने का काम किया गया। जिस तुर्की की भारत ने बुरे वक्त में मदद की, आज वही तुर्की भारत को मारने के लिए पाकिस्तान का साथ दे रहा है।
'भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग में तुर्की हुआ बेनकाब'
मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि जब भारत ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तानी आतंकियों का खात्मा कर रहा था, तब तुर्की ने ड्रोन और असलहे भेजकर पाकिस्तान की मदद की, जिसके चलते आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान और तुर्की जैसे धोखेबाज देश का चेहरा बेनकाब हो पाया। उन्होंने कहा कि तुर्की भी एक तरह से आतंकियों के इस खेल में शामिल है क्योंकि आतंकवाद को समर्थन देने वालों का जो भी समर्थन करता है, वह आतंकवाद में सम्मिलित माना जाता है।
प्रदर्शन में तुर्की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
छोड़ा इमामबाड़ा में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तिरंगा झंडा पीछे लगाकर हाथों ने तख्तियां लेकर जमकर तुर्की मुराबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसी प्रदर्शन के बीच सभी ने तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान की तस्वीर वाला पोस्टर जमीन पर रखकर पैरों से कुचला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तुर्की को पूरी तरह से बॉयकॉट करने की अपील करते हुए, तुर्की की किसी भी स्थिति में मदद न करने की अपील की। और साथ ही कहा कि तुर्की से सभी प्रकार का आयात और निर्यात पूर्ण रूप से बंद किया जाना चाहिए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge