×

UP की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर संजय सिंह ने उठाए सवाल ! घोटाले और लापरवाही के लगाए गंभीर आरोप

Lucknow Toady News: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए, सीपैक वेंटिलेटर की कमी, आयुष्मान घोटाला और कागजी एक्सरे रिपोर्ट का आरोप लगाया।

Lucknow Toady News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बदायूं के महिला अस्पताल में सीपैक वेंटिलेटर न होने की वजह से हर महीने 25 से 30 नवजात बच्चों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है और इससे सरकार की लापरवाही साफ नजर आती है।

आप नेता संजय सिंह ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल में सीपैक वेंटिलेटर तो मंगाया गया, लेकिन उसे चलाने के लिए स्टाफ को कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया। इस कारण बच्चे मरते रहे और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा। उन्होंने इसे शर्मनाक और आपराधिक लापरवाही करार देते हुए कहा कि सरकार को जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

आयुष्मान योजना में घोटाले का आरोप, हजरतगंज थाने में मामला दर्ज

संजय सिंह ने आयुष्मान भारत योजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है। उन्होंने बताया कि हजरतगंज थाना क्षेत्र में दर्ज एक मुकदमे के अनुसार 6239 फर्जी मरीजों के नाम पर 39 अस्पतालों को 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए बनी है लेकिन इसका फायदा उठाकर लूटखसोट की जा रही है।


सुल्तानपुर में कागज पर मिल रही एक्सरे रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने सुल्तानपुर जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां अस्पताल में एक्सरे की फिल्म की जगह कागज पर रिपोर्ट दी जा रही है, जो न सिर्फ गलत है बल्कि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करते हुए बीबीसी की एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें बताया गया कि कुंभ मेले के दौरान 82 लोगों की मौत हुई, लेकिन सरकार ने जानबूझकर मृतकों की संख्या छिपाई। उन्होंने कहा कि भगदड़ में मरे लोगों के आंकड़े कम दिखाना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।

संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया कि आखिर कितनी और मौतें होंगी तब सरकार जागेगी ? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को संसद और जनता के बीच लगातार उठाती रहेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।