×

Lucknow News: मनुस्मृति या संविधान! आजाद समाज पार्टी ने विरोध के बाद बैकफुट पर आए लखनऊ के 'शर्मा चाय वाले', बोले- 'मुझे माफ़ करना... गलती हो गई'

Lucknow News: शर्मा चाय की दुकान के बाहर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से हो रही नारेबाजी को देखकर आसपास लोग जमा होने लगे। भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं की ओर से हो रहे हंगामे को देखते हुए शर्मा चाय के दुकानदार बाहर आए और संविधान को लेकर अपनी ओर से कहे गए शब्द वापस लिए।

Hemendra Tripathi
Published on: 6 May 2025 4:32 PM IST (Updated on: 6 May 2025 4:41 PM IST)
X

Lucknow News: सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक संविधान और मनुस्मृति को लेकर लगातार विवाद होता हुआ दिखाई देता है। इस विवाद में अब लखनऊ के प्रसिद्ध शर्मा चाय वाले भी फस चुके हैं। दरअसल, शर्मा चाय की दुकान के बाद बीते दिनों मीडिया से बातचीत में शर्मा चाय के दुकानदार ने मनुस्मृति को सर्वक्षेष्ठ बताते हुए संविधान को न मानने की बात कही थी। उनके इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर विरोध शुरू हुआ। इसी बीच आजाद समाज पार्टी ने भी इस मुद्दे को हवा देते हुए मंगलवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद शर्मा चाय के दुकानदार ने बैकफुट पर आते हुए अपना बयान वापस लिया और लोगों से माफी मांगी।

शर्मा चाय की दुकान पर पहुंचकर आजाद समाज पार्टी ने किया प्रदर्शन

मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित शर्मा चाय की दुकान पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं के हाथ में संविधान के पोस्टर के साथ साथ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर भी थी। नारेबाजी के साथ हो रहे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक ने मौके पर कहा कि शर्मा चाय के दुकानदार संविधान विरोधी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उनका संविधान विरोधी होना स्पष्ट हुआ हुआ है, जिससे ये साफ होता है कि वो संविधान को नहीं मानते हैं।

शर्मा चाय के दुकानदार ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

शर्मा चाय की दुकान के बाहर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से हो रही नारेबाजी को देखकर आसपास लोग जमा होने लगे। भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं की ओर से हो रहे हंगामे को देखते हुए शर्मा चाय के दुकानदार बाहर आए और संविधान को लेकर अपनी ओर से कहे गए शब्द वापस लिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर मांफी मांगी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संविधान सर्वश्रेष्ठ है और संविधान से बड़ा कुछ भी नहीं है। हम सभी लोग संविधान को मानते हैं, उसका सम्मान करते हैं।

शर्मा चाय को बॉयकॉट करने की सोशल मीडिया पर चली थी मुहीम

आपको बताते चलें कि बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें शर्मा चाय के दुकानदार एक पब्लिक प्लेस पर इंटरव्यू देते हुए ये कहते नजर आ रहे थे कि मनुस्मृति सबसे ऊपर है और संविधान उसके बाद है। उन्होंने मनुस्मृति को मानते की बात कही थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी के साथ शर्मा चाय वाले के खिलाफ विरोध शुरू हो गया था। सोशल मीडिया पर शर्मा चाय को बॉयकॉट करने को लेकर एक मुहिम भी चलाई गई थी, जिसके बाद इसी वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story