×

Lucknow News: केजीएमयू में योग कार्यक्रम ! 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम पर हुआ आयोजन, डॉ. सूर्यकांत ने योग स्वास्थ्य के बताए फायदे

Lucknow News: इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" रखी गई है, जिसका उद्देश्य योग के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य को एकजुट करना है।

Virat Sharma
Published on: 11 Jun 2025 3:52 PM IST
Yoga program in KGMU
X

Yoga program in KGMU  (photo: social media )

Lucknow News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 को लेकर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने किया। उनके साथ योग विशेषज्ञ डॉ. श्रुति अग्निहोत्री और योग प्रशिक्षक संजीव त्रिवेदी ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार सभी प्रतिभागियों को योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी और भस्त्रिका जैसे प्राणायाम सिखाए गए। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" रखी गई है, जिसका उद्देश्य योग के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य को एकजुट करना है।

नियमित योगाभ्यास से रोग प्रतिरोधक क्षमता में होती है वृद्धि: डॉ सूर्यकांत

डॉ. सूर्यकान्त ने योग के स्वास्थ्य लाभों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से अस्थमा के रोगियों पर योग के प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और फेफड़ों की कार्यक्षमता में सुधार आता है। उन्होंने यह भी बताया कि रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग, योग और नेचुरोपैथी के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विभाग में अब तक योग से संबंधित 25 से अधिक शोधपत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं।

योग पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुसंधान

डॉ. सूर्यकान्त के दिशा-निर्देशन में डॉ. श्रुति अग्निहोत्री ने अस्थमा और योग पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुसंधान कार्य किया, जिसे विश्व का प्रथम अनुसंधान माना गया है। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें "चार्ल्स रिके प्राइज" से सम्मानित किया गया, जो इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड अप्लाइड इम्यूनोलॉजी द्वारा प्रदान किया गया। वर्तमान में विभाग द्वारा जलनेति पर अनुसंधान किया जा रहा है, जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा अनुदानित किया गया है। यह अध्ययन भी योग और स्वास्थ के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बड़ी संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी हुए शामिल

इस कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरएस कुशवाहा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मी एवं धन्वंतरि सेवा न्यास से संतोष पटेल ने सहभागिता की। वहीं इस आयोजन ने न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई बल्कि योग के वैज्ञानिक महत्व को भी उजागर किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story