×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मौ. कल्बे जव्वाद का बड़ा बयान, जुमे की नमाज पर कह दी ये बड़ी बात

शिया धर्मगुरू व इमामे जुमा मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद ने कहा है कि सरकार के आदेश के बावजूद हालात के ठीक होने तक जमात में नमाज न पढ़ी जाए।

Roshni Khan
Published on: 7 Jun 2020 4:55 PM IST
मौ. कल्बे जव्वाद का बड़ा बयान, जुमे की नमाज पर कह दी ये बड़ी बात
X
मौ. कल्बे जव्वाद का बड़ा बयान, जुमे की नमाज पर कह दी ये बड़ी बात

लखनऊ: शिया धर्मगुरू व इमामे जुमा मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद ने कहा है कि सरकार के आदेश के बावजूद हालात के ठीक होने तक जमात में नमाज न पढ़ी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने आगामी 8 जून से मस्जिदों को खोलने और जमात के साथ नमाज पढ़ने की इजाजत तो दी है लेकिन 6 फिट की दूरी के साथ। जिसमें जमात में नमाज पढ़ना मुमकिन नहीं है। हालांकि उन्होंने यह बात केवल लखनऊ की आसिफी मस्जिद के संबंध में कही है।

ये भी पढ़ें:महामारी का प्रकोप: रायबरेली जिले में मिले 14 नए केस, इतनी हुई संक्रमितों की संख्या

सरकार के 8 जून को धर्म स्थलों को खोलने के फैसले पर इमामे जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद ने रविवार को कहा कि सरकार ने मस्जिदों को खोलने और जमाअत के साथ नमाज के लिए जो दिशा निर्देश दिए हैं उनका पालन करते हुए मस्जिदों में जमाअत के साथ नमाज नहीं हो सकती मगर फुरादा (अकेले-अकेले) नमाज पढ़ी जा सकती है।

मौलाना ने कहा कि जमाअत के साथ नमाज के लिए 6 फिट की दूरी सही नहीं है और न इतनी दूरी से जमाअत हो सकती है। इसलिए अभी हम मस्जिदों में जमाअत के साथ नमाज और जुमा की नमाज के लिए नहीं जा सकते क्योंकि 6 फिट की दूरी के साथ जमाअत नहीं होगी लेकिन फुरादा (अकेले-अकेले) नमाज पढ़ी जा सकती है।

सरकार ने दिए ये आदेश

सरकार ने कहा है कि धर्म स्थलों में सीमित लोग दूरी के साथ आएं, लोगों को ये समझना अभी मुमकिन नहीं। नमाजे जुमा का एलान होगा तो भीड़ आएगी जिसे रोका नहीं जा सकता, इसलिए अभी असिफी मस्जिद में जुमा नहीं होगा। मौलाना ने कहा अभी जब तक हालात सही नहीं होते और दूरी बनाए रखने की शर्त खत्म नहीं होती असिफी मस्जिद में जमाअत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:जिला प्रशासन ने चलाया अभियान, मास्क का ऐसे करना होगा इस्तेमाल

आपको बता दे कि कोरोना महामारी के कारण देश भर में बीती 25 मार्च के बाद से चरणबद्ध तरीके से लागू किए गए लाकडाउन में सरकार ने सभी धार्मिकस्थलों में सामूहिक पूजा व इबादत पर रोक लगा दी थी। इसी बीच ईद भी आ कर गुजर गई लेकिन सरकार ने जमात में होने वाली ईद की नमाज की भी मंजूरी नहीं दी। ऐसे में अब जबकि लाकडाउन खत्म हो चुका है और सरकार ने अनलाक शुरू कर दिया है, तो आगामी 8 जून से अनलाक के दूसरे चरण में धर्मस्थलों को भी खोलने की मंजूरी मिल गई है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story