TRENDING TAGS :
Unnao News: जंगली जानवर ने हमला कर एक युवक की मौत, एक जख्मी
Unnao: औरास थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़ौवा गांव में गुरुवार की शाम खेतों पर मौजूद दो लोगों पर जंगली जानवर ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों को पीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख एक को लखनऊ ट्रामा सेंटर व दूसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Unnao: औरास थाना क्षेत्र (auras police station area) के रामपुर गढ़ौवा गांव में गुरुवार की शाम खेतों पर मौजूद दो लोगों पर जंगली जानवर ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों को पीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख एक को लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trauma Center) व दूसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों की मुताबिक हमला करने वाले जंगली जानवर की शक्ल तेंदुआ की तरह बताई जा रही है
औरास थाना क्षेत्र (auras police station area) के रामपुर गढ़ौवा गांव के रहने वाले राम लखन गांव के अन्य लोगों के साथ गांव स्थित खेत पर बकरियों को चराने के लिए गया था। शाम अचानक एक जंगली जानवर ने राम लखन पर हमला कर घायल कर दिया। जब तक साथ रहे लोग लाठी लेकर दौड़ कर मौके पर पहुंचते, तब तक वह भाग निकला। रामलखन के साथ रहे अन्य लोगों के मुताबिक हमला करने वाला काफी बड़ा जानवर लग रहा था। थोड़ी देर बाद उसी तरफ अपने खेत में घास काट रहे गांव के ही कमलेश पर हमला कर नोंच डाला। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
दोनों घायलों को ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से औरास पीएचसी (Auras PHC) पर भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कमलेश की हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ (Lucknow Trauma Center) और राम लखन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल कमलेश की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण दहशतजदा है।
उधर, फॉरेस्ट विभाग (Forest Department) के सब डिविजनल ऑफिसर आरएन चौधरी (Sub Divisional Officer RN Choudhary) ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम (Forest Department Team) गांव के लिए रवाना कर दी गई है। मौके पर पहुंचे रेंजर पीडी पाल (Ranger PD Pal) का कहना है कि रात होने की वजह से पग चिह्न समझ में नहीं आ रहे हैं कि किस जानवर के हैं। जांच करवाई जा रही है।
सड़क हादसे में युवती व महिला की मौत
Unnao: शहर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार शाम हुए सड़क हादसों में युवती व महिला असमय काल के गाल में समा गई। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइक में टक्कर लगने से युवती की मौत
कानपुर थाना नौबस्ता (police station naubasta) के मछरिहा मोहल्ला रहने वाले फैय्याज अली की अट्ठारह वर्षीय बेटी महजबी गुरुवार शाम अपने भाई रेहान के साथ बाइक से दावत में शामिल होने के लिए जा रहे थी। बताया जा रहा है कि शहर के ललऊखेड़ा चौकी अंतर्गत डीह गांव के रहने वाले मुनीर के बेटे की शादी का वालिमा था। वालिमा में भाई बहन शामिल होने आए थे। इसी दरम्यान ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के समय बाइक पर सवार बहन महजबी सड़क पर गिर जाने से टायर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिवार में चल रही शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। जानकारी होते ही काफी संख्या में परिजन व रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंच गए।
ट्रक से कुचल कर महिला की मौत
शहर के हुसैन नगर मोहल्ला (Hussain nagar Mohalla) के रहने वाले अमरदीप सिंह शाम को पत्नी लज्जावती के संग बाइक से घर जा रहे थे। इसी दरम्यान जिला अस्पताल स्थित टेम्पो स्टैंड के पास से गुजरते समय ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार महिला उछल कर सड़क पर गिरने से ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। पहिए के नीचे दब जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति बाल-बाल बच गया है। हादसे को लेकर परिजनों में देर शाम जिला अस्पताल की इमरजेंसी में कोहराम मचा रहा। परिजनों के मुताबिक एक्सिस बैंक के एटीएम से वापस घर लौटते समय हादसे का शिकार हो जाने से पत्नी की मौत हो गई है।
रिपोर्ट संजय मिश्र
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।