TRENDING TAGS :
पहली मीटिंग में सीएम आदित्यनाथ ने कहा- यूपी के अफसर 15 दिन में दें प्रॉपर्टी की जानकारी
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में अफसरों के साथ पहली मीटिंग की। यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। इसमें दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या, दिनेश शर्मा और राज्य के सभी विभागों के अफसर शामिल थे। सभी अफसरों को योगी ने खड़े होकर ईमानदारी, स्वच्छता और कामकाज में पारदर्शिता बरतने की शपथ दिलाई गई। सीएम ने सभी अफसरों से 15 दिन के अंदर संपत्ति की जानकारी देने को कहा है। साथ ही सरकार के आगे के रोड मैप पर भी चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें...CM बनने के बाद योगी की पहली प्रेस कांफ्रेंस, बोले-हर वादा होगा पूरा, खेती बनेगी विकास का आधार
साथ ही सीएम ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट में मेरिट के आधार पर भर्ती की जाए। थानों में किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोक संकल्प के हिसा से योजनाएं बनाएं। महिलाओं की सुरक्षा सबसे ऊपर रखी जाएगी। 15 जून से 15 जुलाई के बीच बजट पेश होगा।
यह भी पढ़ें...यूपी के नए सीएम नहीं हैं मुस्लिम विरोधी, ये 5 बातें जानकर रह जाएंगे हैरान
आगे की स्लाइड्स में देखिए, सीएम से मिलने कौन-कौन से अधिकारी पहुंचे वीवीआईपी गेस्ट हाउस...