×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पहली मीटिंग में सीएम आदित्यनाथ ने कहा- यूपी के अफसर 15 दिन में दें प्रॉपर्टी की जानकारी

Rishi
Published on: 20 March 2017 4:30 PM IST
पहली मीटिंग में सीएम आदित्यनाथ ने कहा- यूपी के अफसर 15 दिन में दें प्रॉपर्टी की जानकारी
X

नये युग की शुरुआत, योगी की ताजपोशी से लखनऊ ही नहीं दिल्ली के सत्ता समीकरण भी बदलेंगे

लखनऊ: सीएम योगी आद‍ित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में अफसरों के साथ पहली मीटिंग की। यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। इसमें दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या, दिनेश शर्मा और राज्य के सभी विभागों के अफसर शामिल थे। सभी अफसरों को योगी ने खड़े होकर ईमानदारी, स्वच्छता और कामकाज में पारदर्शिता बरतने की शपथ दिलाई गई। सीएम ने सभी अफसरों से 15 दिन के अंदर संपत्ति की जानकारी देने को कहा है। साथ ही सरकार के आगे के रोड मैप पर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें...CM बनने के बाद योगी की पहली प्रेस कांफ्रेंस, बोले-हर वादा होगा पूरा, खेती बनेगी विकास का आधार

साथ ही सीएम ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट में मेरिट के आधार पर भर्ती की जाए। थानों में किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोक संकल्प के हिसा से योजनाएं बनाएं। महिलाओं की सुरक्षा सबसे ऊपर रखी जाएगी। 15 जून से 15 जुलाई के बीच बजट पेश होगा।

यह भी पढ़ें...यूपी के नए सीएम नहीं हैं मुस्लिम विरोधी, ये 5 बातें जानकर रह जाएंगे हैरान

आगे की स्लाइड्स में देखिए, सीएम से मिलने कौन-कौन से अधिकारी पहुंचे वीवीआईपी गेस्ट हाउस...



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story