×

Mahoba News : बीजेपी नेता की खुलेआम गुंडई, चाय दुकानदार से की अभद्रता, दुकान में कर दी तोड़फोड़, सरेआम दी गई धमकी, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Mahoba News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को चाय वाले से देश का नेतृत्व संभालने वाला बताते हैं, वहीं उनकी ही पार्टी का एक नेता एक गरीब चाय दुकानदार को धमकाने और प्रताड़ित करने के आरोप में सुर्खियों में है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 28 May 2025 1:39 PM IST
Mahoba News : बीजेपी नेता की खुलेआम गुंडई, चाय दुकानदार से की अभद्रता, दुकान में कर दी तोड़फोड़, सरेआम दी गई धमकी, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
X

Mahoba News

Mahoba News : एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को चाय वाले से देश का नेतृत्व संभालने वाला बताते हैं, वहीं उनकी ही पार्टी का एक नेता एक गरीब चाय दुकानदार को धमकाने और प्रताड़ित करने के आरोप में सुर्खियों में है। मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का है, जहां बीजेपी के एक स्थानीय नेता की गुंडई का मामला सामने आया है। दुकानदार को आए दिन प्रताड़ित करने वाले बीजेपी नेता ने दुकान में तोड़फोड़ कर जमकर सत्ता की हनक दिखाई है

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टॉप के पास स्थित एक लस्सी और चाय की दुकान पर उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता ने कथित तौर पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और दुकानदार को गालियां देते हुए धमकाया। पीड़ित भूपेंद्र चौरसिया ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान पर चाय और लस्सी बेच रहे थे, तभी बीजेपी नेता शशांक गुप्ता वहां पहुंचे और पार्किंग को लेकर विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि शशांक गुप्ता ने खुद को सत्ता से जुड़ा बताते हुए दुकान में रखे मिट्टी के कुल्हड़ और अन्य सामान को तोड़ डाला, जिससे भूपेंद्र को हजारों रुपये का नुकसान हुआ। दुकानदार के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब उसे इस तरह की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है, बल्कि नेता द्वारा लगातार उसे परेशान किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान के बगल में ही बीजेपी नेता का प्रतिष्ठान है जिसके चलते अपनी कार को खड़ा करने पर वो आए दिन विवाद करता है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। पीड़ित ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और साथ ही प्रदेश सरकार में प्रभारी मंत्री राकेश राठौर से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की है। पीड़ित भूपेंद्र चौरसिया ने कहा, "मैं मेहनत से अपने परिवार का पेट पाल रहा हूं। अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाऊंगा।" यह बयान न केवल स्थानीय प्रशासन के लिए, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए भी एक चेतावनी है।

बीजेपी के नेता की इस गुंडई को लेकर सरकार के मंत्री राकेश राठौर ने गंभीरता दिखाई, पीड़ित दुकानदार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी गई है कार्यवाही कराई जाएगी।इस मामले ने भाजपा की अंदरूनी राजनीति और कुछ नेताओं के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि मंत्री के आश्वासन पर क्या पीड़ित दुकानदार को न्याया मिला और आरोपी बीजेपी नेता कर कार्यवाही होगी या सत्ता की हनक से पीड़ित चाय वाले की आवाज ही दबा दी जाएगी। वहीं प्रशासन और भाजपा नेतृत्व इस मामले में क्या कदम उठाएगा ये वक्त ही बताएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story