TRENDING TAGS :
Mahoba News: धीरेंद्र शास्त्री का महोबा आगमन: श्री प्रेम इंटरप्राइजेज क्रेशर प्लांट का किया शुभारंभ, बोले- 'भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे'
Mahoba News: धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर गांव में भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र के संतों, व्यापारियों, ग्रामीणों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्लांट का शुभारंभ हुआ।
धीरेंद्र शास्त्री का महोबा आगमन: श्री प्रेम इंटरप्राइजेज क्रेशर प्लांट का किया शुभारंभ, बोले- 'भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे' (Photo- Social Media)
Mahoba News: अल्हा-ऊदल की वीरभूमि महोबा आज एक विशेष धार्मिक और सामाजिक अवसर का साक्षी बनी। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को हेलीकॉप्टर द्वारा महोबा पहुंचे। उन्होंने खनन उद्योग से जुड़े युवा कारोबारी सौरभ शर्मा के पसवारा गांव में नवनिर्मित 'श्री प्रेम इंटरप्राइजेज' क्रेशर प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया। जहां उन्होंने सेना पर सवाल खड़े कहने वालों को करारा जवाब देते हुए जयचंद बताया।
धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर गांव में भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र के संतों, व्यापारियों, ग्रामीणों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्लांट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शास्त्री जी ने कहा, “सौरभ शर्मा न केवल एक सफल युवा उद्यमी हैं, बल्कि बाला जी के सच्चे भक्त भी हैं। उन्होंने अर्थ और परमार्थ दोनों को साथ लेकर यह कार्य प्रारंभ किया है, जो अनुकरणीय है।” धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में यह भी स्पष्ट किया कि अब उनका उत्तर प्रदेश से विशेष जुड़ाव होगा।
पूरे भारत के हिंदुओं को एक मंच पर लाना हमारा उद्देश्य
उन्होंने कहा, “हम भविष्य में उत्तर प्रदेश में अधिक समय तक रहने वाले हैं। यहां की पावन भूमि, वीरता और आस्था का संगम हमें आकर्षित करता है।” शास्त्री ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि आगामी 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक एक विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य पूरे भारत के हिंदुओं को एक मंच पर लाकर भगवान बांके बिहारी के श्रीचरणों में समर्पित करना है। यह पदयात्रा अधिकार यूपी से होकर गुजरेगी। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं होगी, बल्कि यह हिंदू जागरण और एकता का राष्ट्रव्यापी अभियान होगा।
उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि हिंदुओं को संगठित करना, उनमें अलख जगाना और भारत को एक सशक्त हिंदू राष्ट्र के रूप में स्थापित करना।"
हम जयचंदों से डरने वाले नहीं- धीरेंद्र शास्त्री
उन्होंने भावपूर्ण अंदाज में कहा, "हम जयचंदों से डरने वाले नहीं, यह देश सनातनियों का है और रहेगा।" धीरेंद्र शास्त्री ने अपने वक्तव्य में भारत की सैन्य शक्ति की भी सराहना की। उन्होंने हाल ही में सेना द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ऐतिहासिक बताया और कहा कि भारत ने यह संदेश दे दिया है कि “अगर कोई छेड़ेगा, तो भारत छोड़ेगा नहीं।” उन्होंने कहा कि सेना ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए आतंक के ठिकानों को घर में घुसकर नष्ट किया, यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। शास्त्री जी के आगमन से पसवारा गांव लोग उत्साहित रहे। उनके दर्शन पाने और आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय प्रशासन ने भी व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge