TRENDING TAGS :
Mahoba News: महोबा डिपो को नई बस और महिला सशक्तिकरण की सौगात, सदर विधायक ने दिखाई हरी झंडी
Mahoba News: महिला सशक्तिकरण अभियान को बढ़ावा देते हुए महोबा परिवहन निगम को आज एक नई बस और पाँच प्रशिक्षित महिला परिचालकों की सौगात मिली है ।
Mahoba News: उत्तर प्रदेश सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान को बढ़ावा देते हुए महोबा परिवहन निगम को आज एक नई बस और पाँच प्रशिक्षित महिला परिचालकों की सौगात मिली है । सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने बलिया के लिए नई बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही पाँच महिला परिचालकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
शासन के निर्देश पर चयनित 31 महिला परिचालको को महोबा डिपो मे नियुक्त की जाएंगी। इनमें से प्रथम चरण में पाँच महिलाओं ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और आज उन्हें विधिवत रूप से परिचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई। शेष 26 महिलाओं की ट्रेनिंग प्रक्रिया जारी है, जो पूर्ण होते ही बसों में परिचालक के रूप में नजर आएंगी। इस अवसर पर विधायक राकेश गोस्वामी ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार मिले।
आज की नियुक्तियां इसी प्रक्रिया का परिणाम हैं। पूर्ववर्ती सरकारों में सिफारिश और भ्रष्टाचार के बिना नौकरी मिलना मुश्किल था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। सदर विधायक ने केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जा रही है और महोबा में महिला परिचालकों की यह पहल इसका उदाहरण है।
विधायक के हाथों नियुक्ति प्रमाण पत्र पाकर महिला परिचालक बेहद खुश थी काली पहाड़ी गांव निवासी शोभना ने बताया कि हमें महिला संविदा परिचालक के रूप में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ है अब हम भी अन्य लोगों की भांति घर से निकलकर काम कर सकते हैं। शुभ नाम ने बताया कि जो महिलाएं सोचती है कि वह कुछ नहीं कर सकती वह घर से निकाल कर बाहर आए मेहनत करें निश्चित तौर पर वह सफलता हासिल करेगी।।
मिरतला गांव की रहने वाली साधना राजपूत ने बताया कि हमें एक मौका मिला है जैसे हम बेहतर करके दिखाएंगे। साधना ने कहा कि हमें बिना पैसे और सिफारिश के यह नौकरी मिली है हम सरकार को धन्यवाद देते हैंयह पहल न केवल क्षेत्र के सार्वजनिक परिवहन को मजबूती देगी, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम भी साबित होगी। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge