×

Mahoba News: भीषण गर्मी में आरपीएफ का मानवता भरा कदम, यात्रियों को पिलाया ठंडा पानी और शरबत

Mahoba News: महोबा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस और नगर पालिका की सराहनीय पहल करते हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने का कार्य किया। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर ठंडा पानी और मीठा शरबत वितरित किया गया।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 14 Jun 2025 2:28 PM IST
Mahoba News:  भीषण गर्मी में आरपीएफ का मानवता भरा कदम, यात्रियों को पिलाया ठंडा पानी और शरबत
X

Mahoba News

Mahoba News: 47 डिग्री की झुलसा देने वाली गर्मी के बीच जहां आमजन परेशान हैं, वहीं महोबा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस और नगर पालिका की सराहनीय पहल करते हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने का कार्य किया। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर ठंडा पानी और मीठा शरबत वितरित किया गया।महोबा जंगशन पर जैसे ही यात्री से भरी ट्रेन पहुंची तो आरपीएफ पुलिस और नगर पालिका के दर्जनों कर्मचारी यात्रियों को ठंडा पानी और शराबर पिलाने में जुट गए ।

जिसने भी शरबत पिया उसके चेहरे में राहत और मुस्कान देखने को मिली खाकी धारियों की इस पहल को लोगों ने हृदय से धन्यवाद दिया आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि यह सेवा आईजी क्षिप्रा जी व सुप्रिटेंडेंट कमांडर के मार्गदर्शन में चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से तेज गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में रेल यात्रा करने वाले यात्री डीहाइड्रेशन का शिकार न हों, इसके लिए आरपीएफ द्वारा लगातार जल सेवा की जा रही है।

सेवा ही संकल्प का उद्देश्य लेकर नगर पालिका ने करीब 5 हज़ार लीटर ठंडा पानी वितरित किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों को ठंडा पानी और शरबत पिलाना एक बड़ा पुण्य का कार्य है, जिससे लोगों को राहत मिलती है। इस दौरान कई स्थानीय लोग भी पालिका और आरपीएफ की इस मुहिम में सहयोग करते नजर आए, जिससे यह सेवा और भी प्रभावी बन गई।

गौरतलब है कि आरपीएफ पुलिस और नगर पालिका द्वारा की जा रही यह पहल न केवल यात्रियों को राहत दे रही है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैला रही है कि मानवता और सेवा का जज्बा हर परिस्थिति में जिंदा रहना चाहिए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story