×

Mainpuri News: अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मचा हड़कंप

Mainpuri News:एसडीएम गोपाल शर्मा, सीओ संतोष कुमार सिंह और थाना प्रभारी ललित भाटी के नेतृत्व में पुलिस बल व नगर पंचायत के कर्मचारी अतिक्रमण हटवाने में जुट गए।

Ashraf Ansari
Published on: 12 Jun 2025 10:05 PM IST
Administration cracks down on illegal encroachment with bulldozers
X

प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण पर की कार्रवाई (Photo- Newstrack)

Mainpuri News: मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के कस्बे में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रशासनिक अमला अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए नगर पंचायत के बुलडोजर के साथ सड़कों पर उतरा। जैसे ही सड़क किनारे बसे दुकानदारों ने बुलडोजर की गड़गड़ाहट सुनी, पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया।

बायपास सर्विस रोड को लेकर हुई कार्रवाई

एसडीएम गोपाल शर्मा, सीओ संतोष कुमार सिंह और थाना प्रभारी ललित भाटी के नेतृत्व में पुलिस बल व नगर पंचायत के कर्मचारी अतिक्रमण हटवाने में जुट गए। यह कार्रवाई बाईपास रोड और सर्विस लाइन पर की गई, जहां दुकानदारों ने लंबे समय से कब्जा जमा रखा था।

नागरिकों ने समाधान दिवस में डीएम से की थी शिकायत

बताते चलें कि यह अभियान तब शुरू हुआ जब कस्बे के नागरिकों ने समाधान दिवस में डीएम से शिकायत की थी कि सड़क के किनारे बनी सर्विस लाइन पर अवैध दुकानों के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। छोटे वाहन जब सर्विस रोड से नहीं निकल पाते, तो मुख्य मार्ग पर तेज़ रफ्तार वाहनों की चपेट में आ जाते हैं।

डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

डीएम के निर्देश पर सख्ती से कार्रवाई की गई। नगर पंचायत के बुलडोजर ने सड़क किनारे रखे टीन शेड, टेबल-कुर्सियां, बैनर-पोस्टर और अन्य सामान को हटाया। दुकानों का सामान ट्रैक्टर में भरकर नगर पंचायत कार्यालय भेजा गया। थाना प्रभारी ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटा लें, वरना कार्रवाई होगी।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि "सर्विस लाइन को अतिक्रमण मुक्त करना जनहित में आवश्यक है। भविष्य में भी यदि अतिक्रमण की जानकारी मिलती है, तो कार्रवाई जारी रहेगी।" एसडीएम गोपाल शर्मा ने कहा कि यह अभियान डीएम के निर्देश पर चलाया जा रहा है और सड़क को सुचारु रूप से चलने योग्य बनाना प्राथमिकता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!