TRENDING TAGS :
Mainpuri News: इंस्टाग्राम पर प्यार, फिर खूनी साजिश! पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे खुली खौफनाक वारदात की परतें
Instagram Love: इंस्टाग्राम पर प्यार बना खूनी खेल! मैनपुरी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट। रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस सनसनीखेज वारदात की परतें खुलीं, जिसने सबको हिला दिया।
Manipur Instagram Love
Manipur Insatgram Love Story: मैनपुरी से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया है। इंसानी जज्बातों, भरोसे और वफादारी पर सवाल खड़े करती इस वारदात ने हर किसी को दहला कर रख दिया। सोशल मीडिया के चमकते संसार में शुरू हुआ एक प्रेम प्रसंग आखिरकार एक निर्दोष की मौत का सबब बन गया। इंस्टाग्राम पर दो अजनबी दिलों के मिलने की कहानी ने इतना भयानक मोड़ ले लिया कि एक हंसता-खेलता घर तबाह हो गया। प्यार में अंधेपन की हदें पार करते हुए, पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति के खून से हाथ रंग डाले।
कैसे शुरू हुआ पूरा खेल?
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में घटी इस खौफनाक घटना में मीरा नामक महिला ने अपने प्रेमी रिंकू के साथ मिलकर अपने पति समीर की बेरहमी से हत्या कर दी। इस खूनी साजिश की जड़ें सोशल मीडिया से जुड़ी थीं, जहां मीरा और रिंकू की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और जब पति समीर ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो मीरा और रिंकू ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
31 मार्च से लापता था समीर
जानकारी के अनुसार, समीर 31 मार्च से लापता था। उसकी भाभी ने 10 अप्रैल को एसपी मैनपुरी को शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें देवरानी मीरा पर गैर मर्द से अवैध संबंध रखने और समीर के गायब होने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने जब गहन जांच शुरू की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। समीर, मीरा और रिंकू की अंतिम लोकेशन सिकंदराराऊ (हाथरस) में ट्रेस हुई।
यही नहीं, 1 अप्रैल को हाईवे किनारे एक अज्ञात शव मिला था, जिसे पहचान ना होने पर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। अब पुष्टि हुई है कि वह शव समीर का ही था। जांच में खुलासा हुआ कि मीरा ने अपने प्रेमी रिंकू और उसके मौसेरे भाई नीलेश के साथ मिलकर समीर को एटा बुलाया, उसे शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में सिर पर पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया ताकि मामला हादसे जैसा लगे।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मीरा, रिंकू और नीलेश को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह के अनुसार, रिंकू ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह मीरा से शादी करना चाहता था, इसलिए उसने समीर की हत्या में मदद की। इस खौफनाक प्रेम त्रिकोण ने एक परिवार को तबाह कर दिया और मैनपुरी में सनसनी फैला दी।