TRENDING TAGS :
Mainpuri News: चारपाई पर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश बनी वजह
Mainpuri News: घटना के समय रानी देवी अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रही थीं। गोली की आवाज सुनकर घरवाले जागे।
चारपाई पर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या (photo: social media )
Mainpuri News: मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम जखौआ में रविवार देर रात एक महिला की चारपाई पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान रानी देवी के रूप में हुई है। घटना के समय रानी देवी अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रही थीं। गोली की आवाज सुनकर घरवाले जागे, लेकिन तब तक रानी देवी की मौत हो चुकी थी।
मृतका के बेटे अरविंद कुमार ने बताया कि पड़ोसी रुक्म सिंह से उनका पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते रुक्म ने अपने बेटे मुनेंद्र, बहू सपना और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची। उन्होंने मुनेंद्र के साले संगम को बुलाया, जो दो अन्य साथियों के साथ गांव पहुंचा।
रात करीब 2 बजे रुक्म, मुनेंद्र, जयपाल, इंद्रजीत उर्फ मीटू और सपना ने संगम को अरविंद के घर की छत पर चढ़ाया। इसके बाद संगम सीढ़ियों से नीचे उतरकर चारपाई पर सो रही रानी देवी को गोली मारकर फरार होने लगा।
गोली की आवाज सुनकर अरविंद, उसका भाई प्रदीप और मौसेरी बहन प्रवीना जाग गए। तीनों ने मौके से संगम को हथियार समेत पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी छत पर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। घर में जल रहे बल्ब की रोशनी में अरविंद ने सभी आरोपियों को पहचान लिया।
धमकी भी दी, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद अरविंद ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी संगम को थाने ले गई। अरविंद का कहना है कि अब इंद्रजीत उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों और मृतका के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge