×

कानपुर पुलिस के साथ हुआ बड़ा हादसा, एक पुलिसकर्मी की मौत, 3 घायल

अभी अभी आई ख़बरों के मुताबिक झाँसी में थाना मोठ क्षेत्र के हाइवे पर कानपुर पुलिस पार्टी की इनोवा गाड़ी पलट गई। इस हादसे में कानपुर के थाना चकरी के शिव गोदावरी पुलिस चौकी के दो दारोगा और 4 सिपाही घायल हो गए।

Newstrack
Published on: 19 July 2020 11:05 AM IST
कानपुर पुलिस के साथ हुआ बड़ा हादसा, एक पुलिसकर्मी की मौत, 3 घायल
X

झांसी: उत्तर प्रदेश में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी अभी आई ख़बरों के मुताबिक झाँसी में थाना मोठ क्षेत्र के हाइवे पर कानपुर पुलिस पार्टी की इनोवा गाड़ी पलट गई। इस हादसे में कानपुर के थाना चकरी के शिव गोदावरी पुलिस चौकी के दो दारोगा और 4 सिपाही घायल हो गए।

यूपी पुलिस के निशाने पर ये टॉप बदमाश, विकास दुबे के बाद इस माफिया की आई बारी

गाड़ी का टायर अचानक से फटा

दरअसल हुआ कुछ यूँ कि कानपुर शिव गोदावरी चौकी की पुलिस पार्टी झांसी थाना मोठ के गांव अमरा में दबिश देने आई थी। वहां से जब वो कानपुर के लिए वापसी कर रहे थे तब हाइवे पर अचानक टायर फट गया और गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद पुलिस की गाड़ी हाइवे पर 3-4 बार पलट गई है।

नेपाल में ओली पर खतरा बरकरार, प्रचंड गुट के अड़ने से बैठक बेनतीजा समाप्त

एक पुलिसकर्मी की हुई मौत

घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और सभी पुलिसकर्मियों को गाड़ी से बाहर निकाला। तीन गंभीर घायलों को पास के झांसी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। बाद में इनमें से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज झांसी के एमओ डॉ. जकी सिद्दीकी ने घायलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने घायल सिपाहियों का नाम आशीष, अफ्फान, प्रबल प्रताप और सोनू कुमार बताया है।

अभी-अभी राम मंदिर निर्माण की तारीख का एलान, PM मोदी इस दिन करेंगे भूमि पूजन

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story