×

Lucknow News: कार चलाते समय 'रीलबाजी' पड़ी भारी! ब्रेक की जगह दबा एक्सीलेटर, लोहिया चौराहे पर बेकाबू होकर नाले में जा गिरी कार

Lucknow News: लखनऊ में रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डाल दी।

Hemendra Tripathi
Published on: 30 May 2025 3:04 PM IST
X

Lucknow News: आज कल बाइक हो या कार, किसी भी वाहन को चलाते समय उसके चालकों में रील्स या वीडियो बनाने का भूत सवार रहता है। ऐसे में वे यातायात के नियमों का उल्लंघन तो करते ही हैं, साथ ही अपनी जान को भी दाव पर लगा बैठते हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को लखनऊ के गोमती नगर में देखने को मिला, जहां रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। इस दौरान जरा सी लापरवाही से युवक अपनी कार सहित नाले में गिर गया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

रील बनाते समय दबाया कार का ब्रेक, लेकिन दब गया एक्सीलेटर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहिया चौराहे पर कार तेज रफ्तार में आ रही थी और कार चला रहा युवक कार चलाते चलाते फोन पर वीडियो बना रहा था। कार में वह अकेला ही था। चौराहे के पास कार पहुंचते पहुँचते उसने बिना ध्यान दिए ब्रेक दबाने का प्रयास किया लेकिन गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया और कार अपनी रफ्तार पकड़ते हुए अनियंत्रित होकर नाले में जा रही। कार के नाले में गिरते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा होना शुरू हो गयी।


पुलिस ने कार चालक को अस्पताल में कराया भर्ती

इस घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चला रहे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने बताया कि ये हादसा लापरवाही से कार चलाने की वजह से हुआ है। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अभी उसकी हालत सामान्य है। हादसे के बाद युवक ने खुद ही कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मामले में पुलिस की ओर से कार को क्रेन की मदद से बाहर निकालकर जांच की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story