×

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, 17 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, 4 पर केस दर्ज

Admin
Published on: 19 March 2016 5:12 AM GMT
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, 17 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, 4 पर केस दर्ज
X

कानपुरः बरौर थाने में गुरुवार को पूछताछ के लिए लाए गए युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। एसपी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया और एसओ समेत चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गुस्साई भीड़ को शांत करवाया।

क्या है मामला

-बरौर थाना क्षेत्र के केसी गांव के युवक जीशान को एसओजी टीम गुरुवार को पूछताछ के लिए लाई थी।

-जीशान अपने ट्रक को लेकर माल छोड़ने जा रहा था।

-शुक्रवार शाम को जीशान के परिजनो को सूचना मिली कि उसकी थाने में ही मौत हो गयी है।

-जीशान के परिजन थाने पहुंचे तो वहां पर जीशान का शव नहीं मिला।

-गुस्साये ग्रामीणों ने शव को देने और पुलिस वालों पर कार्रवाई करने को लेकर थाने में जमकर बवाल किया।

-मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने कानपुर, कानपुर देहात और औरैया के भी पुलिस बल को बुला लिया।

क्या है परिजनो का आरोप

-एसओजी व थाना पुलिस ने पहले तो जीशान के साथ अमानवीय व्यवहार किया।

-इस पर भी दिल नहीं भरा तो पीट पीट कर हत्या कर दी।

-उसके सर को कई बार दीवार से भिड़ाया गया है और शरीर में भी कई गंभीर चोटें हैं।

-इसी वजह से उसकी मौत हुई है।

-स्वाट टीम उससे जबरन लूट की वारदात कबूल कराना चाहती थी, जबकि वह खेती करता था।

क्या कहती है पुलिस

-बरौर पुलिस का कहना है कि युवक ने सुसाइड किया है।

-एसपी पुष्पांजली माथुर ने एसओजी की पूरी 8 लोगों की टीम को सस्पेंड कर दिया है।

-आईपीसी की धारा 302 के तहत 4 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

-बरौर एसओ वेद प्रकाश पाण्डेय सहित थाने के 8 पुलिस कर्मियों और एक होमगार्ड को सस्पेंड किया है।

-फ़िलहाल मामला शांत है।

Admin

Admin

Next Story