×

मंडुवाडीह स्टेशन हुआ हाईटेक, अब प्लेटफॉर्म पर कार से उतरिए-चढ़िए

By
Published on: 27 Jun 2016 1:17 PM GMT
मंडुवाडीह स्टेशन हुआ हाईटेक, अब प्लेटफॉर्म पर कार से उतरिए-चढ़िए
X

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का मंडुवाडीह स्टेशन पूर्वांचल के उन खास सुविधायुक्त स्टेशनों में शामिल हो गया है, जहां यात्री प्लेटफॉर्म पर अपनी कार से पहुंच सकते हैं। सोमवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इस सुविधा का उद्घाटन किया।

स्टेशन हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस

-पूर्वोत्तर रेलवे का मॉडल स्टेशन बनाने के पायलट प्रोजेक्ट के तहत मंडुवाडीह स्टेशन को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।

-सोमवार को कैब-वे, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, वीआईपी एसी वेटिंग हॉल, दो बुकिंग काउंटर, दो ऑटोमेटिक टिकट मशीन का लोकार्पण हुआ।

-इसके अलावा चार एस्केलेटर लगाने का काम अंतिम दौर में है।

-जल्द ही इसे भी जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

-इसके निर्माण पर कुल 10 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

प्लेटफॉर्म तक जाएगी कार

-मंडुवाडीह स्टेशन पर यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे सभी व्यवस्थाओं को हाईटेक कर रहा है।

-मंडुवाडीह स्टेशन पूर्वांचल का दूसरा स्टेशन है जहां प्लेटफॉर्म तक यात्री अपनी कार ले जा सकते हैं।

-इससे पहले यह सुविधा गोरखपुर जंक्शन पर ही उपलब्ध थी।

Next Story