TRENDING TAGS :
ऐश्वर्या, सचिन और आजम के बाद अब कलीमुल्ला के बाग में उगा 'योगी' आम
राजधानी का मलीहाबाद इलाका दशहरी आम के लिए लिए पूरे भारत में मशहूर है । खासकर आम की पैदावार में पदम पुरस्कार पा चुके कलीमुल्ला के बाग में तो हर साल आम की एक से एक फसलें होती हैं ।
Vinod Kapoor
लखनऊ : राजधानी का मलीहाबाद इलाका दशहरी आम के लिए लिए पूरे भारत में मशहूर है । खासकर आम की पैदावार में पदम पुरस्कार पा चुके कलीमुल्ला के बाग में तो हर साल आम की एक से एक फसलें होती हैं ।
-सचिन के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक सौ शतक पूरे करने पर उन्होंने उगे नए किस्म के आम को सचिन आम दिया था ।
-वहीं ऐश्वर्या राय की खूबसूरती से प्रभावित हो एक आम को उनके नाम ही कर दिया ।
कलीमुल्ला के मुताबिक
कलीमुल्ला कहते हैं कि ये आम काफी पतला और सुंदर है । आम तौर पर आम उतने सुंदर नहीं दिखाई देते जितना ये आम है । उन्होंने इसे यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी का नाम दिया है । वो इसे योगी आम कह रहे हैं । कलीमुल्ला कहते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ जिसतरह रात दिन एक कर राज्य के लिए काम कर रहे हैं ,उसीतरह ये आम भी लोगों की जुबान पर चढ़ेगा ।उनका दावा है कि उम्र के 80 पड़ाव पार करने के बावजूद उन्होंने इतना पतला और सुंदर आम नहीं देखा ।