TRENDING TAGS :
फिरोजाबाद में DM समेत कई अधिकारियों ने देखी 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा'
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में स्वच्छता की अलख जलने और जन जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सभी 570 ग्राम प्रधानों, 103 ग्राम पंचायत अधिकारीयों, 115 स्वच्छताग्रही तथा समस्त जिलास्तरीय अधिकारीयों के साथ 24 अगस्त (आज
फिरोजाबाद: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में स्वच्छता की अलख जलने और जन जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सभी 570 ग्राम प्रधानों, 103 ग्राम पंचायत अधिकारीयों, 115 स्वच्छताग्रही तथा समस्त जिलास्तरीय अधिकारीयों के साथ 24 अगस्त (आज) को "टायलेट-एक प्रेम कथा" फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाना और जनपद को स्वच्छ रखना है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि ये फिल्म सरकार के स्वच्छता मिशन को भड़ावा देती है इसलिए आज इस फ़िल्म को सभी अधिकारियों और प्रधानों के साथ देखा गया है ताकि स्वच्छता का संदेश ये लोग आगे तक फैलाएं ।
Next Story