TRENDING TAGS :
नकल ना करने की चाहे जितनी WARNING दे सरकार, हम तो भाई जैसे हैं वैसे रहेंगे
प्रदेश में नक़ल का खेल ज़ोरों पर चल रहा है। मथुरा में यूपी बोर्ड की परीक्षाओ में नकल का खेल रुकने का नाम नही ले रहा है। जहा एक तरफ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना है की उत्त
मथुरा: प्रदेश में नक़ल का खेल ज़ोरों पर चल रहा है। मथुरा में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में नक़ल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वहीं नक़ल माफिया किसी की परवाह किए बगैर स्कूल की खिड़कियों पर चढ़कर बेख़ौफ़ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। नकल माफियाओं के आगे जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह बोनी साबित हो रही हैं। मथुरा नकल माफियाओं का गढ़ माना जाता है।
-शहर में परीक्षा के दौरान हो रही नक़ल का आलम क्या है ये ऊपर की तस्वीरें साफ़ बयान कर रही हैं।
-आप देख सकते हैं कि नकल माफियओं के यह गुर्गे किस प्रकार परीक्षा केंद्रों की खिड़कियों पर चढ़ कर बेख़ौफ़ होकर नकल करा रहे हैं।
-नक़ल माफिया नोट बुक लेकर खिड़की के सहारे खड़े होकर प्रश्नों के उत्तर बता रहे हैं।
-कई लोग खिड़कियों से नक़ल की पर्चियां फेक रहे हैं और तो और प्रश्न पत्रों को छतों पर और खेतो में ले जाकर कार्बन कॉपी कर क्लास रूमों में पंहुचा रहे हैं।
ये भी पढ़ें ... नहीं रुक रही है नकल, केंद्रों पर परीक्षा माफिया और गुंडों की दहशत