×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PHOTOS: आतंकी घटना के बाद मथुरा भी हाई एलर्ट पर, लेकिन सेल्फी लेने में मस्त हैं पुलिस वाले

aman
By aman
Published on: 8 March 2017 3:47 PM IST
PHOTOS: आतंकी घटना के बाद मथुरा भी हाई एलर्ट पर, लेकिन सेल्फी लेने में मस्त हैं पुलिस वाले
X

आतंकी घटना के बाद मथुरा भी हाई एलर्ट पर, लेकिन सेल्फी लेने में मस्त है पुलिस वाले

मथुरा: लखनऊ में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद प्रदेश के कई शहरों के साथ-साथ मथुरा को भी हाई एलर्ट पर रखा गया है। लेकिन यहां की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। मथुरा की होली विश्वविख्यात है। यहां इन दिनों होली का पर्व धूमधाम से मनाया भी जा रहा है। इस होली में शामिल होने देश-विदेश से लाखों लोग यहां आते हैं। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के कंधों पर ही होती है।

एक तरफ जहां अलर्ट के बाद राज्य की पुलिस सुरक्षा को लेकर चौकन्नी है, वहीं मथुरा पुलिस सेल्फी लेने में व्यस्त दिखी। ऐसा नजारा मथुरा के नंदगांव में दिखा। यहां विश्वप्रसिद्ध लठामार होली खेली गई, जिसे देखने जनसैलाब उमड़ा था।

सुरक्षा भगवान भरोसे

यूपी की राजधानी में मंगलवार को आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद मथुरा की भी सुरक्षा चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए। लेकिन यहां मौजूद सुरक्षाकर्मी अपनी जिम्मेदारी छोड़ होली का आनंद लेते नजर आए। इस दौरान वो बार-बार सेल्फी लेते दिखे। देश-विदेश से आए लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही दिखी।

घट सकती है अप्रिय घटना

ऐसे में किसी भी तरह की अप्रिय घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। जब इस मामले में आला अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो कमरे के सामने उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

आगे की स्लाइड्स में देखें मोबाइल से तस्वीरें लेने में व्यस्त मथुरा पुलिस को ...

PHOTOS: आतंकी घटना के बाद मथुरा भी हाई एलर्ट पर, लेकिन सेल्फी लेने में मस्त हैं पुलिस वालेPHOTOS: आतंकी घटना के बाद मथुरा भी हाई एलर्ट पर, लेकिन सेल्फी लेने में मस्त हैं पुलिस वालेPHOTOS: आतंकी घटना के बाद मथुरा भी हाई एलर्ट पर, लेकिन सेल्फी लेने में मस्त हैं पुलिस वाले



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story