TRENDING TAGS :
मायावती बोलीं- मोदीजी करते हैं अम्बेडकर की बात तो उनके अनुयायियों के साथ ये बर्ताव क्यों
मुजफ्फरनगर: सहारनपुर में हाल में हुई हिंसा के बाद क्षेत्र के दौरे पर जाने के क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती कुछ समय के लिए मुजफ्फरनगर के एक होटल पर ठहरीं। जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर जमकर निशाना साधा।
साथ ही मायावती ने भीम सेना से बसपा के संबंध के सवाल पर पिछड़े, दलितों के साथ पक्षपात का आरोप लगाया। मायावती ने कहा, कि 'सहारनपुर के सफ़िरपुर में रविदास मंदिर के पास हिंसा हुई। सहारनपुर जिला प्रशासन और वहां के डीएम, एसएसपी ने दलितों को रैली की इजाजत नहीं दी। उसके बाद 5 मई को महाराणा प्रताप की जयंती निकालने की अनुमति दी। जिला प्रशासन की कमी की वजह से वहां के अराजक तत्वों ने उस गांव पर हमला बोल दिया। दलितों के घर फूंक दिए। बहू-बेटियों को बेइज्जत किया गया, ये ठीक नहीं है।'
अम्बेडकर के अनुयायियों के साथ हो रही उपेक्षा
मायावती बोलीं, मैं योगी को बताना चाहती हूं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाते उनका ये जातिवाद और पक्षपात रवैया अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा। मैं मोदीजी को भी ये कहना चाहती हूं कि वो बाबा भीमराव जी की बात तो करते हैं लेकिन उनके अनुयायियों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा है वो बिल्कुल सही नहीं है। ये उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा।'
पिछड़ों की उपेक्षा के उदाहरण हैं केशव मौर्य
बसपा सुप्रीमो ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पिछड़े वर्ग के अलावा दलितों की भी उपेक्षा हो रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान आरआरएस के लोगों ने केशव प्रताप मौर्य को यूपी का सीएम बनाने की बात कही थी। लेकिन बाद में नहीं बनाया। ये उदाहरण है कि प्रदेश में किस तरह दलितों के साथ-साथ पिछड़ों की भी उपेक्षा हो रही है।'