×

मुस्लिमों ने किया डॉक्टरों का सम्मान, बोले- इनके समर्पण को सलाम है

देश भर में जहां डॉक्टरों के खिलाफ एक अजीब-सा माहौल गली मोहल्लों में देखने को मिलता है। डॉक्टरों को दौड़ाया जाता है। पीटा जाता है। वहीं, मेरठ...

Ashiki
Published on: 6 April 2020 6:50 PM GMT
मुस्लिमों ने किया डॉक्टरों का सम्मान, बोले- इनके समर्पण को सलाम है
X

मेरठ: देश भर में जहां डॉक्टरों के खिलाफ एक अजीब-सा माहौल गली मोहल्लों में देखने को मिलता है। डॉक्टरों को दौड़ाया जाता है। पीटा जाता है। वहीं, मेरठ के मुस्लिम समाज के लोगों ने डॉक्टरों का सम्मान करने के लिए बाकायदा एक मुहिम शुरू की है।

ये पढ़ें: भारत में ‘कोरोना का नया गढ़’: होगा पूरा सील, हर घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात

डॉक्टरों की बड़ाई की

बता दें कि जिले के मेडिकल कॉलेज में पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने ना केवल डॉक्टरों का सम्मान किया बल्कि देश और दुनिया में उनके प्रति सहानुभूति दिखाने की अपील भी की। मुस्लिम समाज के इन लोगों ने कहा कि कोई भी खुद से मौत के मुंह में नहीं जाना चाहता है। ऐसे में वह डॉक्टर ही है जो इस महामारी के वक्त में मौत के मुंह में जाते हैं और दूसरों को बचाने की कोशिश करते हैं।

ये पढ़ें: मस्जिदों में सख्ती को लेकर भिड़े दो बड़े शायर, इन शेरों के जरिये किया हमला

बोले, डॉक्टर कर रहे हैं त्याग

उन्होंने कहा है कि इस तरह के डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ लोग गली-मोहल्ले में फिर भी गलत व्यवहार करते हैं। उन्हें ऐसा नहीं होना चाहिए। सम्मान करने आए लोगों ने कहा कि डॉक्टर्स अपने परिवार को छोड़कर कोरोना वायरस पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में हम उनके हौसला आफजाई करने के लिए यहां आए हैं।

रिपोर्ट: सादिक खान

ये भी पढ़ें: जिसे देश नहीं मानती दुनिया, उसने दी कोरोना को सबसे बड़ी टक्कर

कोरोना से जंग: UP के इन जिलों में किया गया सैनेटाइजेशन

BJP नेता ने की आत्महत्या, पार्टी में शोक की लहर, नेताओं का लगा जमावड़ा

कोरोना के खिलाफ देश के संघर्ष में RIL कर्मचारी ‘अग्रणी योद्धा’ बने हैं: मुकेश अंबानी

Ashiki

Ashiki

Next Story