×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मेरठ: रेस्टोरेंट में चल रहे हुक्का बार पर छापामारी, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सदर बाजार पुलिस में अ0स0 46/2021 धारा 4/6/21(1)24(1) सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधि0 2003 पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Newstrack
Published on: 19 March 2021 8:58 AM IST
मेरठ: रेस्टोरेंट में चल रहे हुक्का बार पर छापामारी, पांच अभियुक्त गिरफ्तार
X
मेरठ: रेस्टोरेंट में चल रहे हुक्का बार पर छापामारी, पांच अभियुक्त गिरफ्तार (PC: social media)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चैंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हनुमान चौक के पास हुकअप रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार का पर्दाफाश कर पांच अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें:पुरुषवादी सोच पर सुप्रीम कोर्ट सख्तः महिलाएं क्या पहनें, इस पर टिप्पणी से बचें जज

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना सदर बाजार पुलिस प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ आज हनुमान चौक के पास हुकअप रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार में छापामारी कर अवैध रूप से संचालन करने वाले हुक्का बार रेस्टोरेंट स्वामी नवीन पुत्र महिपाल सिंह नि0 कृष्णा नगर छठी वाहनी पी.एस.सी. रुड़की रोड मेरठ व मैनेजर केशव त्यागी पुत्र विकास त्यागी नि0 भुडा बेगमपुर थाना असमोल्ली जिला संभल तथा रेस्टोरेंट के अन्दर हुक्का गुड़गुड़ाते हुए माज पुत्र नदीम नि0 मौ0 ईमलीयान गली न0 1, हापुड़ रोड थाना सिविल लाईन मेरठ, माफाज पुत्र शारीक नि0 जाहीदीयान वाली गली बुढाना गेट थाना कोतवाली मेरठ तथा चाँद पुत्र नफिस नि0 जाहीदीयान वाली गली बुढाना गेट थाना कोतवाली मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा हुकअप रेस्टोरेंट में हुक्का बार का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें:T20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार का धमाकेदार आगाज, रोहित ने पहले की थी भविष्यवाणी

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सदर बाजार पुलिस में अ0स0 46/2021 धारा 4/6/21(1)24(1) सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधि0 2003 पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

1.तीन हुक्के

2.तीन हुक्के के पाइप

3.तीन कोयले की टिकली

4.एक चिमटा

5.तम्बाकू के पैकेट

रिपोर्ट- सुशील कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story