×

Meerut News: वेटरनरी यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर ने रची थी डीन की हत्या की साजिश, हमलावर समेत 3 गिरफ्तार

Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ जनपद की थाना दौराला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डीन डॉ. राजवीर सिंह की हत्या के प्रयास के मामले में हमलावर समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 21 March 2022 9:59 PM IST
Triple Murder In Patna
X

क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- न्यूजट्रैक)    

Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ जनपद की थाना दौराला (Thana Daurala) पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Sardar Vallabhbhai Patel University of Agriculture and Technology) के पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता/डीन डॉ. राजवीर सिंह की हत्या के प्रयास के मामले में आज हमलावर समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है।

गिरफ्तार किए आरोपी

एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Choudhary) ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कृषि यूनिवर्सिटी (Agricultural University) के डीन डॉ. राजवीर सिंह (Dean Dr. Rajveer Singh) पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी बिल्डर अनिल बालियान, मुनेंद्र बाना और आशु चड्ढा उर्फ मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Choudhary) ने बताया है कि यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर आरती भटेले की बिल्डर से दोस्ती थी। आरती राजवीर की हत्या कराकर वेटरनरी की डीन बनना चाहती थी। वहीं प्रोफेसर आरती भटेले ने बिल्डर को यह लालच भी दे रखा था कि वो वेटरनरी की डीन बनने के उसकी लड़की(बिल्डर की) कृषि यूनिवर्सिटी में नौकरी लगवा देगी।


आरती ने पांच लाख की सुपारी दी थी: SSP

एसएसपी (SSP Prabhakar Choudhary) के अनुसार आरती और अनिल ने उधम सिंह के शूटर आशु को पांच लाख की सुपारी दी। जिसके चलते उधम सिंह के शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। डॉ. राजवीर सिंह पर हमले के मामले में प्रोफेसर आरती व नदीम फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

11 मार्च को प्रोफेसर राजबीर सिंह पर किया था हमला

बता दें कि मूल रूप से बागपत के हेवा गांव निवासी प्रोफेसर राजबीर सिंह (Dean Dr. Rajveer Singh) पर 11 मार्च की शाम करीब पांच बजे उस वक्त दो बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थीं, जब वह विश्वविद्यालय से कंकरेखड़ा स्थित अपने घर लौट रहे थे। डीन का मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनकी हालत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है।

आरोपी ने पूछताछ में थी ये जानकारी

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अनिल बालियान (Accused Anil Balyan) ने बताया कि वर्ष 2014 में मैने अपनी बेटी का एडमिशन B.Sc A.G. में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्व विद्यालय मोदीपुरम में कराया था। डॉ. आरती भटेले से तभी से जान पहचान हो गई थी और हमारे संबंध काफी घनिष्ठ हो गए थे। डॉ. आरती भटेले का कहना था कि डॉ. राजबीर सिंह (Dean Dr. Rajveer Singh) की योग्यता डीन बनने लायक नहीं है।

डॉ. आरती भटेले वैटनेरी से PhD है। डीन बनने की योग्यता रखती है। जान बूझकर डॉ. आरती भटेले को डीन नहीं बनाया गया। अनिल बालियान, मुझे डॉ. आरती भटेले ने कहा कि यदि डॉ. राजबीर सिंह रास्ते से हट जाये तो मैं डीन बन जाऊंगी, तो मेरी इज्जत बढ़ जायेगी और आपकी लड़की कु. आकांक्षा की नौकरी कृषि विश्वविद्यालय में लगवा दूंगी। आगे का सभी काम आसान हो जायेगा। डॉ. आरती भटेले की बात सुनकर मैंने सोचा की यदि डॉ. राजवीर सिंह रास्ते से हट जायेगे तो डॉ. आरती भटेले से मेरे सम्बन्ध और अच्छे हो जायेगे और बने रहेगे और मेरी लड़की आकांशा की भी नौकरी लग जायेगी। इस लालच में हत्या की साजिश रच डाली।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story