×

Meerut News: कीचड़, झाड़ियां और बंद अस्पताल... मेरठ का आरोग्य मंदिर बना 'बीमारी स्थल'! AAP ने उठाई झाड़ू, सरकार से कहा – अब जागो!

Meerut News: मेरठ के नंगला जमालपुर गांव में "आयुष्मान आरोग्य मंदिर" नाम का एक सरकारी अस्पताल है, जो नाम से जितना भव्य है, ज़मीन पर उतना ही बदहाल।

Sushil Kumar
Published on: 25 May 2025 3:01 PM IST
Meerut News: कीचड़, झाड़ियां और बंद अस्पताल... मेरठ का आरोग्य मंदिर बना बीमारी स्थल! AAP ने उठाई झाड़ू, सरकार से कहा – अब जागो!
X

Meerut News

Meerut News: यह कोई वीरान खेत नहीं था, और न ही जंगल... लेकिन हालात देखकर पहली नजर में यही लगता है। मेरठ के नंगला जमालपुर गांव में "आयुष्मान आरोग्य मंदिर" नाम का एक सरकारी अस्पताल है, जो नाम से जितना भव्य है, ज़मीन पर उतना ही बदहाल। रास्ता? कीचड़ से लथपथ, दोनों ओर झाड़ियों का कब्जा। डॉक्टर? इलाके के लोगों ने कहा – महीनों से दर्शन नहीं हुए।अस्पताल? ताले ज़्यादा दिखते हैं, इलाज कम। लेकिन रविवार को यहां कुछ अलग हुआ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता फावड़ा-झाड़ू लेकर मैदान में उतरे। खुद झाड़ियां काटीं, रास्ते पर चुना डाला और उस अस्पताल तक पहुंच साफ़ कर दी, जिसे देखने तक सरकार शायद भूल चुकी है।

"ये विकास नहीं, विनाश की तस्वीर है" — चौधरी का प्रहारमीडिया से बात करते हुए अंकुश चौधरी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला।“BJP आपको बर्बादी दे सकती है, लेकिन न तो स्कूल दे सकती है, न अस्पताल। ये रास्ता और ये अस्पताल सरकार की नाकामी का जीता-जागता सबूत है।”उन्होंने साफ कहा कि ये सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि 'नींद में सोते प्रशासन' को जगाने की कोशिश है।“सरकारी योजनाओं के पोस्टर टीवी पर दिखते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत झाड़ियों के पीछे छिपी पड़ी है।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर कभी-कभार ही आते हैं। इमरजेंसी में भी लोग प्राइवेट अस्पतालों की ओर भागते हैं क्योंकि “सरकारी अस्पताल में तो ताला ही मिलता है।”

AAP ने थामा झाड़ू, BJP पर कस दिया शिकंजा

सफाई अभियान में शामिल रहे दर्जनों AAP पदाधिकारियों ने रास्ते की हालत बदल दी — झाड़ियां साफ, कीचड़ हटाया, रास्ता उपयोग लायक बनाया। अंकुश चौधरी के साथ मौजूद रहे, अंकित गिरी (महानगर अध्यक्ष), हेम कुमार (जिला अध्यक्ष, शिक्षक प्रकोष्ठ), मनोज शर्मा (जिला उपाध्यक्ष),एस.के. शर्मा (जिला संरक्षक),गजेंद्र सिंह, तरीकत पावाँर (जिला सचिव), सलीम मंसूरी (अध्यक्ष, दक्षिण विधानसभा),रियाज़ मालिक (कोषाध्यक्ष),भूप सिंह (अध्यक्ष, एससी/एसटी प्रकोष्ठ)

"सफाई एक शुरुआत है, लड़ाई अभी बाकी है

AAP का कहना है कि ये महज़ प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि ‘सरकार की गंदगी’ के खिलाफ पहला वार है। पार्टी ने साफ किया कि जब तक प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं सुधरेंगी नहीं, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!