TRENDING TAGS :
Meerut News: कांवड़ यात्रा की कमान संभाले मेरठ प्रशासन, अफसरों को मिले सख्त हिदायतें — “छोटी सी लापरवाही भी नहीं होगी माफ”
Meerut News: सोमवार को विकास भवन में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अगुवाई में हुई हाई-लेवल बैठक में साफ कहा गया — "कांवड़ यात्रा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, मेरठ की जिम्मेदारी है… और इस जिम्मेदारी में कोई ढिलाई नहीं चलेगी!"
कांवड़ यात्रा की कमान संभाले मेरठ प्रशासन (photo: social media )
Meerut News: सावन आने को है, गंगा जल लेने लाखों शिवभक्तों की टोलियां मेरठ होकर गुजरेंगी — और प्रशासन ने इस बार पहले से ही मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को विकास भवन में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अगुवाई में हुई हाई-लेवल बैठक में साफ कहा गया — "कांवड़ यात्रा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, मेरठ की जिम्मेदारी है… और इस जिम्मेदारी में कोई ढिलाई नहीं चलेगी!"
बैठक में पुलिस, निगम, स्वास्थ्य, विद्युत, एनएचएआई, सिंचाई, खाद्य, पंचायती राज से लेकर हर उस विभाग के अफसर मौजूद थे जिनका कांवड़ यात्रा से जुड़ाव है। जिलाधिकारी ने चेताया — "जिसने भी कोताही की, जवाबदेही तय होगी।"
अस्पताल तैयार, 10% बेड होंगे रिज़र्व
स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि हर अस्पताल में कांवड़ियों के लिए 10% बेड रिज़र्व रहें। मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस, दवाएं और मेडिकल कैंप पहले से तय स्थानों पर मुस्तैद रहें। शिविरों के पास स्वास्थ्य केंद्र अनिवार्य होंगे।
खंभों पर चढ़ेगा सुरक्षा कवच
बिजली विभाग को सख्त आदेश — कांवड़ मार्ग के ट्रांसफॉर्मर, तार और खंभे पॉलिथीन से कवर किए जाएं ताकि किसी तरह की चिंगारी या करंट से हादसा न हो। बिना जांच किसी तार को ‘जमीन पर’ नहीं रहने दिया जाएगा।
डीजे का नाप-तौल तय, शोर मचाने पर एक्शन
इस बार डीजे की ऊंचाई, ध्वनि सीमा और दिशा भी प्रशासन तय करेगा। जिलाधिकारी ने कहा — “जो कान फाड़ने वाला डीजे लाएगा, उसकी लिस्ट सीधे कार्रवाई के लिए बनेगी।”
भंडारे पर भी प्रशासन की पैनी नजर
खाद्य एवं रसद विभाग को शिविरों में बंटने वाले खाने की गुणवत्ता की जांच और दुकानों पर रेट लिस्ट का सख्ती से पालन कराने को कहा गया। "मनमानी कीमतों पर सामान बेचने वालों पर सीधी कार्यवाही की जाएगी।"
सड़कें चकाचक, साइनेज चमकदार
एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को निर्देश — कांवड़ मार्ग की हर सड़क पैदल चलने योग्य होनी चाहिए। सभी रास्तों पर साइनेज, रूट मैप, हेल्प प्वाइंट और बैरिकेडिंग की तैयारी तुरंत शुरू हो।
SSP बोले — “हर अफसर हो टीम प्लेयर”
एसएसपी विपिन ताडा ने साफ कहा — “यह कोई एक विभाग का काम नहीं, यह टीम वर्क है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जाकर जरूरतें समझें और मिलकर काम करें। शिवालयों और मार्गों का निरीक्षण अनिवार्य है।”
DM की चेतावनी: “जिसने भ्रम फैलाया, वो पद पर नहीं रहेगा”
जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा — “मेरठ और पश्चिमी यूपी की ये सबसे बड़ी धार्मिक चुनौती है। जिसने भी ड्यूटी से बचने या भ्रम फैलाने की कोशिश की, उसके खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।”
बैठक में नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, डीएफओ, तमाम एसडीएम, सीओ, ईओ, बीडीओ और अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge