Meerut News: नेशनल हेराल्ड पर हमला, लोकतंत्र पर वार! मेरठ में गरजे कांग्रेसी, बोले- गांधी परिवार को फंसाने की

Meerut News: महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के इशारे पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को राजनीतिक द्वेष की भावना से निशाना बनाया जा रहा है।

Sushil Kumar
Published on: 16 April 2025 3:57 PM IST
Meerut News: नेशनल हेराल्ड पर हमला, लोकतंत्र पर वार! मेरठ में गरजे कांग्रेसी, बोले- गांधी परिवार को फंसाने की
X

मेरठ में गरजे कांग्रेसी   (photo: social media )

Meerut News: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेतृत्व पर ईडी की सख्ती के खिलाफ बुधवार को मेरठ की सड़कों पर कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ और ‘लोकतंत्र बचाओ’ के नारों के बीच सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के इशारे पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को राजनीतिक द्वेष की भावना से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई से जुड़ा ऐतिहासिक अख़बार 'नेशनल हेराल्ड' सरकार की तानाशाही का शिकार बन गया है।

गांधी परिवार को बदनाम करने और कांग्रेस की आवाज़ दबाने की कोशिश

ज्ञापन में मांग की गई कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र को रद्द किया जाए। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार को बदनाम करने और कांग्रेस की आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, सलीम खान, योगी जाटव, तेजपाल डाबका, डॉ. जफ़र उल्ला, सुनीता मंडल, आसमा खान, कपिल पाल, यासर सैफी, अमित गोयल, विनोद सोनकर, शोएब साबरी, अहमद उल्ला, शक्ति सिंह, शिव कुमार, सीमा कुमारी और मुल्लाजी अशरफ सहित तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story