TRENDING TAGS :
Meerut News: "अब हमारी बेटियाँ नहीं डरेंगी!" मवाना में महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने दिलाया न्याय का भरोसा
Meerut News: मामला बेहद चौंकाने वाला है। एक माँ ने 8 जून को महिला आयोग को प्रार्थना पत्र भेजा था जिसमें कहा गया था कि उनके घर के पास बने एक खंडहरनुमा मकान में मोहल्ले के कुछ शराबी और जुआरी रोजाना जमावड़ा लगाते हैं।
मवाना में महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल (photo: social media )
Meerut News: "अगर बेटी की पढ़ाई में कोई रुकावट डालेगा, तो हम रुकने नहीं देंगे"—ये शब्द थे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल के, जब वे मवाना के मुन्ना लाल मोहल्ला पहुंचीं। मकसद था – एक डरी-सहमी माँ और उसकी बेटियों को साहस देना, और इलाके के दरिंदों को साफ संदेश देना कि अब नारी की चुप्पी नहीं, कार्रवाई की गूंज सुनाई देगी।
मामला बेहद चौंकाने वाला है। एक माँ ने 8 जून को महिला आयोग को प्रार्थना पत्र भेजा था, जिसमें कहा गया था कि उनके घर के पास बने एक खंडहरनुमा मकान में मोहल्ले के कुछ शराबी और जुआरी रोजाना जमावड़ा लगाते हैं। अश्लील हरकतें करते हैं, गालियाँ देते हैं और आते-जाते लड़कियों को घूरते हैं। हालत ये हो गई कि उसकी बड़ी बेटी ने 2023 में स्कूल जाना छोड़ दिया, और अब छोटी बेटी भी डर के साये में जी रही है।
डॉ. हिमानी खुद मौके पर पहुँचीं
पीड़िता की बात सुनकर डॉ. हिमानी खुद मौके पर पहुँचीं, न सिर्फ घर जाकर महिला और उसकी बेटियों से मिलीं, बल्कि थानाध्यक्ष मवाना को मौके पर फोन कर फटकार लगाई और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने पीड़िता से कहा—
"आपकी बेटी को अब कोई नहीं रोकेगा। वो फिर से स्कूल जाएगी – सम्मान और सुरक्षा के साथ। उत्तर प्रदेश महिला आयोग उसकी ढाल बनेगा।"
यह सुनकर मोहल्ले की अन्य महिलाएं भी सामने आईं और फूट-फूटकर बोलीं—"बहन जी, अब तो हम भी डरते हैं… ये लोग बच्चों तक को नहीं छोड़ते।"
डॉ. हिमानी ने न सिर्फ हौसला दिया बल्कि एक सख्त संदेश भी छोड़ा:
"जो बेटियों की राह में कांटे बिछाएगा, उसके लिए अब कानून का डंडा चलेगा।"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge