TRENDING TAGS :
Meerut News: गोकशी करने जा रहे थे... लेकिन पुलिस की गोली ने काट दी राह! मेरठ में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, तीसरा फरार
Meerut News: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गोकशी करने जा रहे थे। बाइक मेरठ शहर से चुराई गई थी। पुलिस ने मौके से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, जानवर काटने के औजार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।
Meerut News
Meerut News: लोहियानगर में मंगलवार देर रात एक फिल्मी सीन की तरह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। चेकिंग के दौरान रोकने पर भागे तीन संदिग्धों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, लेकिन जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। मौके से गोकशी के औजार, अवैध तमंचे और चोरी की बाइक बरामद हुई। फरार तीसरे साथी की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक, चौकी फफूंदा पुलिस टीम अल्लीपुर मोड़ के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी बिना नंबर की प्लेटिना बाइक पर तीन युवक तेजी से आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा किया गया तो तीनों ने बाइक काली नदी की ओर दौड़ा दी। पीछा करने पर बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली मारकर दबोच लिया। इनकी पहचान शाहरूख पुत्र इस्लाम (निवासी शौकीन गार्डन, थाना लिसाड़ीगेट) और लियाकत पुत्र लालू (निवासी पीपलीखेड़ा, थाना लोहियानगर) के रूप में हुई है। शाहरूख के बाएं और लियाकत के दाहिने पैर में गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तीसरा आरोपी इरफान पुत्र अली जान, निवासी पीपलीखेड़ा, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गोकशी करने जा रहे थे। बाइक मेरठ शहर से चुराई गई थी। पुलिस ने मौके से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, जानवर काटने के औजार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस के अनुसार, शाहरूख थाना सरधना से गोकशी के पुराने मामलों में हिस्ट्रीशीटर है। दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। मेरठ पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge