Meerut News: झूठी पहचान से मंदिर में शादी कर युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव, आरोपी युवक गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक को झूठी पहचान से शादी कर युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुब्स्सिर पर मारपीट, धमकी और 5 लाख रुपये की मांग का भी आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

Sushil Kumar
Published on: 10 Jun 2025 10:23 PM IST
Meerut News: झूठी पहचान से मंदिर में शादी कर युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव, आरोपी युवक गिरफ्तार
X

Merrut News: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक युवक को झूठी पहचान के जरिए शादी कर युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी मुब्स्सिर पुत्र जाहिद, निवासी फतेउल्लापुर रोड, लोहिया नगर, मेरठ को 9 जून को पिलोखड़ी पुल के पास से गिरफ्तार किया। पीड़िता के अनुसार, युवक ने गलत नाम और धर्म बताकर उससे मंदिर में शादी की। बाद में जब उसकी असली पहचान सामने आई, तो उसने युवती के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही 5 लाख रुपये की मांग करते हुए जबरन धर्म बदलवाने का दबाव भी बनाया।

शिकायत पर लिसाड़ी गेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2)/352/308(2)/318(4) बीएनएस और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 5(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी अशोक कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक नितिन कुमार और कांस्टेबल अरुण वर्मा शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेज़ी से की जा रही है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story