TRENDING TAGS :
Meerut News: रालोद में बवालः अनुसूचित जाति पर टिप्पणी से घिरे त्रिलोक त्यागी, महासचिव केपी चौधरी ने खोला मोर्चा
Meerut News: इस वायरल वीडियो में त्रिलोक त्यागी, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी का नाम लेते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
meerut news
Meerut News: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की सियासत में एक बार फिर घमासान मचा हुआ है। इस बार मामला पार्टी के भीतर अनुसूचित जाति से जुड़े नेताओं को लेकर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी का है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने एक बैठक के दौरान अनुसूचित जाति के नेताओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में त्रिलोक त्यागी, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी का नाम लेते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पार्टी के भीतर ही जबरदस्त नाराजगी का माहौल बन गया है। सबसे बड़ा झटका पार्टी को तब लगा जब खुद रालोद के राष्ट्रीय महासचिव केपी चौधरी ने त्यागी के खिलाफ सार्वजनिक मोर्चा खोल दिया।
चौधरी ने एक सात पन्नों का कड़ा पत्र लिखकर आरोप लगाया कि त्यागी की भाषा न केवल असंवैधानिक थी बल्कि उससे पार्टी के दलित वर्ग के नेताओं की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि यदि पार्टी नेतृत्व ने सात दिन के भीतर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया तो वह इस पूरे प्रकरण को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तक लेकर जाएंगे और कानूनी रास्ता अपनाएंगे।
इस पत्र के साथ सोशल मीडिया पर मचा वीडियो हंगामा अब रालोद की अंदरूनी राजनीति को गरमा चुका है। पार्टी के कार्यकर्ता असमंजस में हैं, और दलित वर्ग से जुड़े नेता खासे नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं, शीर्ष नेतृत्व अभी तक चुप्पी साधे बैठा है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह विवाद रालोद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नुकसान पहुंचा सकता है, खासकर उस समय जब पार्टी आगामी स्थानीय चुनावों की तैयारी में जुटी है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पार्टी नेतृत्व त्रिलोक त्यागी पर कार्रवाई करता है या यह मामला और लंबा खिंचता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge