TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेरहम मां ने अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ किया आत्मदाह

दिल दहला देने वाली यह सनसनीखेज वारदात थाना बेनीगंज के चठिया गांव की है जहां पर रतीराम (35) खेतीबाड़ी का काम करता है।परिवार में उसकी पत्नी अरूणा (30) व बेटी आशी (5),और डेढ़ वर्ष का बेटा अहम थे इसके अलावा रतीराम की मां व पिता समेत भाई भी हैं यह भी खेतीबाड़ी का काम करते हैं। 

SK Gautam
Published on: 16 April 2019 10:11 PM IST
बेरहम मां ने अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ किया आत्मदाह
X

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जब एक महिला ने अपनी मासूम बेटी व दुधमुंहे बच्चे समेंत खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा ली हालांकि मासूम बेटी मौके से भागने में कामयाब रही तो बच गई लेकिन मां और बच्चे की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई इसकी जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने भी सदमे में आकर जहर खा लिया इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

पुलिस ने मां बेटे के शवों का पोस्टमार्टम कराया है और तहरीर का इंतजार कर ही है। बहरहाल पत्नी के दिमाग में अपने पति के गैर औरत से सम्बन्धों को लेकर वहम की बात पर आये दिन झगड़े की बात सामने आ रही है।

दिल दहला देने वाली यह सनसनीखेज वारदात थाना बेनीगंज के चठिया गांव की है जहां पर रतीराम (35) खेतीबाड़ी का काम करता है।परिवार में उसकी पत्नी अरूणा (30) व बेटी आशी (5),और डेढ़ वर्ष का बेटा अहम थे इसके अलावा रतीराम की मां व पिता समेत भाई भी हैं यह भी खेतीबाड़ी का काम करते हैं।

ये भी देखें: राजेन्द्रा स्टील कर्मियों के देयों के भुगतान पर ओएल से रिपार्ट तलब

रतीराम गेहूं की फसल काटने गया था और सभी लोग सब्जी के खेतों में सब्जियां तोड़ने चले गए घर पर अरूणा व बेटी आशी व बेटा अहम मौजूद थे कुछ समय बाद लोगों को आशी घर के बाहर चीखते हुए आती दिखी इसपर मोहल्ले के लोगों ने घर में जाकर देखा तो कमरे में अरूणा अपने दुधमुंहे मासूम बच्चे को सीने से लगाकर आग की लपटों में घिरी थी।

ये भी देखें : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती, विकल्प उत्तर पर चयन आयोग व सरकार से जवाब तलब

इस पर ग्रामीणों ने आग बुझाई लेकिन तब तक अरूणा व उसका बेटा मृत होकर बेड पर गिर गए मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी खेत पर काम कर रहे रतीराम को दी तो सूचना मिलते ही रतीराम सदमे में आ गया और उसने बगैर कुछ सोचे समझे सब्जी के खेतों में पहुंचकर रखा कीटनाशक पी लिया जिससे उसकी भी हालत बिगड़ गई परिजन उसको फौरन देर रात जिला अस्पताल लाए और भर्ती कराया जहा पर उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है इधर ग्रामीणों की सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर जा पहुंची और पंचनामा भर दोनो के शवों को पोस्टमार्टम कराया।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story