TRENDING TAGS :
मेट्रो चारबाग से मुंशीपुलिया तक संचालन के लिए तैयार, प्रबंध निदेशक ने लिया जायजा
लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शुक्रवार को मुंशी पुलिया से लेखराज के बीच के मेट्रो स्टेशनों पर कॅमर्शियल रन की तैयारियों का जायज़ा लिया। प्रबंध निदेशक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह (सीसीएस) एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में जनता के लिए मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शुक्रवार को मुंशी पुलिया से लेखराज के बीच के मेट्रो स्टेशनों पर कॅमर्शियल रन की तैयारियों का जायज़ा लिया। प्रबंध निदेशक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह (सीसीएस) एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में जनता के लिए मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने मुंशी पुलिया से लेखराज के बीच के मेट्रो स्टेशनों पर कॅमर्शियल रन की तैयारियों का जायज़ा के लेने के बाद कहा कि मेट्रो के सभी कर्मचारी और अधिकारी कमर कस लें। प्रबंध निदेशक ने बैलेंस सेक्शन के नवनिर्मित स्टेशनों पर तैनात स्टेशन कंट्रोलर्स,ट्रेन ऑपरेटर्स और कस्टमर रिलेशन असिस्टेन्ट्स (सीआरए) के साथ उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियों के विषय में विस्तार से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन भी किया।
ये भी पढ़ें...METRO सेहत के लिए तू तो हानिकारक है, तुझसे सफर है मजबूरी, पर तू नुकसानदायक है
उन्होंने स्टेशनों पर सुरक्षा से जुड़े इंतज़ामों का भी विधिवित जायज़ा लिया। मेट्रो स्टेशनों पर काम करने वाले हाउस कीपिंग स्टाफ़ को स्टेशनों पर साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी दी, ताकि भविष्य में यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। स्टेशन परिसर के साथ-साथ उन्होंने सिविल इंजीनियरों की टीम के साथ स्टेशनों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था का भी विश्लेषण किया। इसके अलावा प्रबंध निदेशक ने परिचालन को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मौजूद हर सुविधा और फ़ीचर्स का भी बारीक़ी से निरीक्षण किया।
उन्होंने मेट्रो स्टेशनों पर लगीं टोकन वेंडिंग मशीनें (टीवीएम), लिफ़्ट्स और एस्कलेटर्स आदि का भी निरीक्षण किया। कुमार केशव ने कहा कि निर्धारित समय सीमा से पहले ही इतनी बड़ी और चुनौतीपूर्ण परियोजना को पूर्ण करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। एलएमआरसी के कर्मठ स्टाफ़ और संबद्ध कॉन्ट्रैक्टरों की निष्ठा और कड़ी मेहनत से ही यह लक्ष्य हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी लक्ष्य के संधान का उद्देश्य साध लेते हैं और पूरी निष्ठा के साथ प्रयास करते हैं तो कोई भी हमें अपने गन्तव्य तक पहुंचने से नहीं रोक सकता है।
ये भी पढ़ें...नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में भीषण आग, कई मरीज़ों के फंसे होने की आशंका