TRENDING TAGS :
यूपी माइनिंग स्कैम: पूर्व प्रमुख सचिव खनन गुरुदीप सिंह से CBI ने की पूछताछ
लखनऊ: खनन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने प्रमुख सचिव खनन के पद से हटाए गए गुरुदीप सिंह को खनन निदेशालय में तलब कर लंबी पूछताछ की है। सुबह क़रीब 9 बजे सीबीआई की टीम अपने लाव लश्कर के साथ खनन निदेशालय पहुंची थी, जहां सीनियर आईएएस अधिकारी गुरुदीप सिंह पहले से मौजूद थे।
यह भी पढ़ें...अवैध खनन पर CBI का शिकंजा, IAS बी.चंद्रकला समेत ये अफसर जांच के दायरे में
सीबीआई के अफसरों ने कई फाइलों को सामने रख गुरुदीप सिंह से बातचीत की है। सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई की टीम जल्द ही दो महिला आईएएस और एक पुरुष आईएएस अधिकारियों से पूछताछ के लिए तलब करेगी। यूपी में हज़ारों करोड़ के खनन घोटाले की जांच हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई कर रही है।
यह भी पढ़ें...योगी कैबिनेट का फैसला: अवैध खनन पर पहले की तुलना में बीस गुना जुर्माना, 5 साल सजा
Next Story