TRENDING TAGS :
यूपी में बंद हो सकता है पान मसाला, योगी के मंत्री ने दिया इशारा
यूपी सरकार के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि पान मसाला सेहत के लिए हानिकारक है और इसे पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए।
लखनऊ: देश के कई राज्यों में पान मसाला पर रोक लग चुकी है और अब यूपी में भी पान मसाला पर बैन लग सकता है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूपी सरकार के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि पान मसाला सेहत के लिए हानिकारक है और इसे पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र वेबसाइट के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि उनका मानना है कि पान मसाला बंद होना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आज कल के खान पान के कारण कई बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। अगर बात करें कैंसर की, तो सबसे ज्यादा कैंसर पीड़ितों की संख्या यूपी में बढ़ रही है। उसका कारण पान मसाला बताया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मैं यह कह सकता हूं कि पान मसाला बंद होना चाहिए। इसके अभियान में हम सभी जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें .... हर साल टीबी पर खर्च होते हैं एक लाख 50 हजार करोड़ रुपए: मंत्री सिद्धार्थ नाथ
दरअसल, देश के पान मसाला व्यवसाय का एक बड़ा केंद्र यूपी का कानपुर है। कई मशहूर पान मसाला ब्रांड इसी शहर की देन हैं। इसके अलावा छोटी बड़ी सैकड़ों पान मसाला, गुटखा और खैनी आदि की यूनिट कानपुर में हैं। आंकड़ों के मुताबिक, कानपुर से हर साल 400 करोड़ रुपए के गुटखा और पान मसाले का कारोबार पूरे देश में होता है।
यह भी पढ़ें .... CM योगी आदित्यनाथ बोले-विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी
वहीँ अगर हम दुसरे पहलु पर ध्यान दें तो यूपी कैंसर पीड़ितों की जनसंख्या के मामले भी आगे है। सूबे में करीब डेढ़ लाख लोग कैंसर से पीड़ित हैं। जिसमें करीब 80 प्रतिशत लोगों में कैंसर तीसरे और चौथे चरण में पहुंच चुका है।
बता दें, कि प्रधानमंत्री औषधि केंद्र को लेकर यूपी सरकार और केंद्र सरकार के बीच गुरुवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। इस अनुबंध के तहत केंद्र के सहयोग से यूपी मे 1000 जन औषधि औषधि केंद्र स्थापित किए जाने हैं। इस मौके पर यूपी के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख एल मंडाविया मौजूद थे।