×

कुत्ते ने कर दिया पेशाब तो भड़क उठा दुकानदार, मालिक से हुई ज़ोरदार बहस, चली उठी बंदूक

शहर में अलखनाथ मंदिर के पास एक कुत्ते को लेकर भारी बवाल हो गया। यहां स्थित एक मिठाई की दुकान के सामने कुत्ते ने टॉयलेट कर दिया जिसपर दुकान मालिक और कुत्ता मालिक के बीच विवाद हो गया।

tiwarishalini
Published on: 4 May 2017 3:16 PM IST
कुत्ते ने कर दिया पेशाब तो भड़क उठा दुकानदार, मालिक से हुई ज़ोरदार बहस, चली उठी बंदूक
X

बरेली: शहर में अलखनाथ मंदिर के पास एक कुत्ते को लेकर भारी बवाल हो गया। यहां स्थित एक मिठाई की दुकान के सामने कुत्ते ने टॉयलेट कर दिया जिसपर दुकान मालिक और कुत्ता मालिक के बीच विवाद हो गया। विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि बात हाथापाई तक बढ़ गई। इसके बाद कुत्ता मालिक घर से तमंचा लेकर आया और दुकान में घुसकर ताबड़तोड फायरिंग की, गोली लगने से दुकान मालिक सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

- किला के अलखनाथ मंदिर के सामने गली में पूरनलाल प्रजापति की मिठाई की दुकान है।

- बुधवार रात (3 मई ) पूरन दुकान पर थे, उसी दौरान थोड़ी दूर पर रहने वाले मुन्ना यादव उर्फ विजय कुत्ता टहलाने निकले।

-उनके कुत्ते ने मिठाई की दुकान के सामने टॉयलेट कर दिया। इस पर पूरन ने विजय से शिकायत की तो दोनों में नोकझोंक और गालीगलौज होने लगी।

- शोर सुनकर पूरन का बेटा विजय प्रजापति व भतीजा मुकेश पहुंचे तो हाथापाई हो गई।

- इस पर मुन्ना यादव कुत्ता लेकर घर चले गए और वहा से तीन तमंचे लेकर दुकान की तरफ करीब आधा दर्जन फायर झोंक दिए।

- गोली पूरन के पैर व कंधे में लगी, वहीं बेटे विजय के कंधे में, भतीजे के कुल्हे और पैर समेत दुकान पर चाय पी रहे रिटायर्ड रामकिशोर शर्मा के जांघ और पैर में लगी।

- हादसे के बाद लोग दुकान की ओरदौड़े मगर आरोपी मुन्ना फरार हो चूका था।

सूचना पर किला पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। सूचना एसपी सिटी को भी दी गई, जानकारी पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी, हालांकि देर रात तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा।

मुन्ना की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश

घटना के बाद मुन्ना फरार हो गया। किला पुलिस उसके घर पहुंची तो महिलाएं मिली। जिससे उन्होने मुन्ना के बारे में पूछताछ की, देर रात पुलिस ने मुन्ना के रिश्तेदारों के घर भी दबिश दी लेकिन उसका पता नही चला।

कुत्ते के विवाद में मालिक बन रहे हमलावर

पिछले कुछ दिनों में कुत्तों को लेकर विवाद बढता ही जा रहा है, एक सप्ताह पहले ही बिहारीपुर में दो युवकों ने एक सिपाही को चाकू मारकर घायल कर दिया था, वहीं दूसरे ही दिन पुराना रोडवेज के पास पालतू कुत्ते के काटने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी,

महिला को खींचने की कोशिश

फायरिंग के बाद घायलों के परिवार में चीखपुकार मच गई, वह घटना स्थल की ओर दौड़े, कुछ महिलाएं मुन्ना के घर शिकायत के इरादे से पहुंची तो एक महिला को घर में खींचने की कोशिश की गई। साथ में मौजूद अन्य महिलाओं का आरोप था कि मुन्ना का पुत्र छत पर खड़े होकर धमकी दे रहा था।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story