TRENDING TAGS :
जब दो व्यापारियों की लड़ाई सुलझाने गए सपा नेता खुद पड़े विवाद में
प्रदेश की कानून व्यवस्था को सरकारी कर्मचारी ही ध्वस्त कर रहे हैं। ताजा मामला है शामली का जहां व्यापारियों के झगड़े को सुलझाने के बीच सपा के पूर्व जि
शामली: प्रदेश की कानून व्यवस्था को सरकारी कर्मचारी ही ध्वस्त कर रहे हैं। ताजा मामला है शामली का जहां व्यापारियों के झगड़े को सुलझाने के बीच सपा के पूर्व जिला पंचायत और कोतवाली प्रभारी के बीच जमकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कोतवाली प्रभारी ने पूर्व जिला पंचायत को जेल में डालने तक की धमकी दे डाली। घंटो की मशक्कत के बाद ए.एस.पी.जगदीश चन्द्र शर्मा और पूर्व चेयरमैन राजेश्वर बंसल ने मामला सुलझाया।
क्या है पूरा मामला?
- शामली के मार्शगंज मण्डी निवासी दो व्यापारी सुभाश और सतेन्द्र जैन का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
- मामले में व्यापारी सुभाष ने कोतवाली में तहरीर देकर दूसरे व्यापारी पर एक लाख 80 हजार रूपये की नगदी व सोने की चेन लूटने का आरोप लगया।
- कुछ ही देर बाद दोनो व्यापारियो का समझौता कराने अन्य व्यापारी कोतवाली में जमा हो गये।
- इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता एंव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान भी पहूँच गए।
- तभी कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम और मनीष चौहान के बीच कहासुनी हो गई और प्रभारी ने नेता मनीष को जेल में डालने की धमकी दे डाली।
- कुछ सपा के कुछ कार्यकर्ता वहां इकट्ठा हो गए और अन्य थानों के पोलिसकर्मी भी पहुँच गए।
- देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि वहां हंगामा मच गया
मामले का पता चलते ही ए.एस.पी.जगदीश चन्द्र शर्मा और पूर्व चेयरमैन राजेश्वर बंसल वहां पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद मामला सुलझाया जा सका।