TRENDING TAGS :
UP: मिर्जापुर बनेगा यूपी का पावर हाउसः अदाणी के बिजली से रोशन होगा यूपी
Adani Power: कंपनी के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा, “हमें खुशी है कि हमने यह प्रतिस्पर्धी बोली जीतकर यूपी की बिजली जरूरतों को पूरा करने की दिशा में बड़ी भूमिका निभाई है।
mirzapur news
Adani Power: मिर्जापुर जिले के ददरी खुर्द गांव में अदाणी पावर 1600 मेगावाट का कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट लगाने जा रही है। इस प्लांट से 1500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी। कंपनी और यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के बीच लंबे समय तक बिजली आपूर्ति को लेकर समझौता हो चुका है।
इस प्लांट से मिलने वाली बिजली की दर ₹5.383 प्रति यूनिट तय हुई है, जो बाजार दर से काफी सस्ती है। अनुमान है कि इससे अगले 25 वर्षों में राज्य को करीब 2958 करोड़ रुपये की सीधी बचत होगी।“ यह प्लांट ’डिजाइन-बिल्ड-फाइनेंस-ओन-एंड-ऑपरेट’ (डीबीएफओओ) मॉडल पर बनेगा। इसमें दो यूनिट होंगी, हर एक 800 मेगावाट की। यानी कुल मिलाकर 1600 मेगावाट का उत्पादन, जिसमें से 1500 मेगावाट यूपी को मिलेगा। हाल ही में यूपी कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी। इसके बाद अदाणी पावर ने यूपीपीसीएल के साथ लॉन्ग टर्म बिजली आपूर्ति समझौते (पीएसए) पर हस्ताक्षर किए हैं।“
कंपनी के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा, “हमें खुशी है कि हमने यह प्रतिस्पर्धी बोली जीतकर यूपी की बिजली जरूरतों को पूरा करने की दिशा में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने आगे कहा, “मिर्जापुर जल्द ही यूपी का पावर हाउस बनेगा, जहां से 25 साल तक सस्ती बिजली मिलेगी।
अदाणी पावर के सीईओ के मुताबिक, “यह प्लांट मिर्जापुर को देश के ऊर्जा मानचित्र पर अहम जगह दिलाएगा। आने वाले समय में मिर्जापुर न सिर्फ बिजली उत्पादन का केंद्र बनेगा, बल्कि यहां का विकास भी रफ्तार पकड़ेगा।“
ददरी खुर्द मे लाग्ने जा रहे 1600 मेगावाट के इस पावर प्लांट के बनने से जहां एक तरफ यूपी को 5.383 रुपये प्रति यूनिट 25 साल तक सस्ती बिजली मिलेगी वही मिर्जापुर के औद्योगिक रफ्तार को बढ़ावा मिलेगा। पावर प्लांट से हज़ारों लोगों को रोजगार भी मिलने की संभावना है। प्रदेश को बिजली खरीद मे 2958 करोड़ की संभावित बचत भी होगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge